.jpg)
हमलावर सांड ने ले ली किसान की जान
अमानीगंज अयोध्या/ क्षेत्र में छुट्टा जानवरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा थाना कुमारगंज के कटघरा मजरे पूरे छेदी गांव में खेत की रखवाली करने गए 36 बर्षीय युवक की सांड के हमले से मौत हो गयी। मृतक का भाई कुमारगंज थाना में घटना की लिखित जानकारी दी है। मृतक के
अमानीगंज अयोध्या/
क्षेत्र में छुट्टा जानवरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा थाना कुमारगंज के कटघरा मजरे पूरे छेदी गांव में खेत की रखवाली करने गए 36 बर्षीय युवक की सांड के हमले से मौत हो गयी। मृतक का भाई कुमारगंज थाना में घटना की लिखित जानकारी दी है। मृतक के भाई संजय पुत्र कामाख्या प्रसाद ने कुमारगंज थाने में शिकायत किया है कि उसके बड़े भाई नरेंद्र कुमार पुत्र कामाख्या खेत की रखवाली करने 28/29 की रात गांव के पश्चिम तरफ गए थे। सांड खेत चर रहा था जिसे भगाने के लिए हांका लगाया इतने में साड इनके बड़े भाई को दौड़ा लिया। अपनी जान बचाने के लिए गोहार लगाते हुए घर की तरफ भागे और गिर गए। बताया कि गांव के लोग जब तक पहुंचते तब तक नरेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई थी। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है किसान के बच्चे अनाथ हो गए है।Attachments area
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List