दिल्ली की घटना पर हाईएलर्ट, भदोही पुलिस ने किया पैदल गश्त ।

दिल्ली की घटना पर हाईएलर्ट, भदोही पुलिस ने किया पैदल गश्त ।

दिल्ली की घटना पर हाईएलर्ट, भदोही पुलिस ने किया पैदल गश्त । उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) भदोही । दिल्ली की घटना के मद्देनजर प्रदेश में हाईअलर्ट किया गया है। इसके मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पियूष श्रीवास्तव, व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने वृहस्पतिवार को पुलिस फोर्स के साथ असमाजिक तत्वों में भय

दिल्ली की घटना पर हाईएलर्ट, भदोही पुलिस ने किया पैदल गश्त ।

उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )

भदोही । दिल्ली की घटना के मद्देनजर प्रदेश में हाईअलर्ट किया गया है। इसके मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पियूष श्रीवास्तव, व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने वृहस्पतिवार को पुलिस फोर्स के साथ असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च भदोही कोतवाली से आरम्भ होकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो की स्टेशन रोड़, लिप्पन तिराहा, मेन रोड़, अजीमुल्लाह चौराहे, कटरा बाजार, अम्बर निम्, बाजार सलावत खां, जमुंद आदि तक पहुंचकर समाप्त किया गया । आईजी ने बताया कि कि पिछले चार माह से लगातार जनपद में सुरक्षित वातावरण, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार समय-समय पर पैदल गश्त व पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है। वर्तमान में देश के कुछ स्थानों पर सीएए के विरोध प्रदर्शनों से उत्पन्न परिस्थितियों, आगामी होली के त्योहार को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर जनता को सुरक्षित व भयमुक्त माहौल प्रदान करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है।  दिल्ली में चल रहे सामप्रदायिक तनाव के दृष्टिगत आगामी 10 दिनों तक जनपद के सोशल मीडिया प्लेट्फार्म व अन्य गतिविधियों पर विशेष नजर एवं सतर्कता रखी जाएगी, जिससे जनपद में अमन चयन कायम रहे। सोशल प्लेट्फार्म पर जनपद के किसी प्रकार की अफवाह जिससे सामप्रदायिक माहौल उत्पन्न की आशंका हो। उसकी पुष्टी किसी सरकारी अधिकारी से कराने के बाद ही ह्रवाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि पर शेयर की जाय। अपने स्तर से कतिपय किसी ऐसी अफवाह, घटना को सोशल मीडिय प्लेट्फार्म पर शेयर न करें। जिस पर पुलिस को बाध्य होकर कार्रवाई करनी पड़े। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए मॉनीटरिंग जनपद स्तर, रेंज स्तर, जोन स्तर व स्टेट स्तर पर की जा रही है। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने भी कहाकि आगामी होली के त्योहार के सम्बन्ध में बताया गया कि होलिका को खाली क्षेत्र में जलाये । जिसके आस-पास या ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार न गुजर रहा हो। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी भदोही , भदोही कोतवाली के कोतवाल श्री कान्त राय भारी पुलिस मय बल टीम के साथ उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel