भदोही हाफ मैराथन में बुलन्दशहर के सत्येन्द्र सिंह रहे अव्वल

भदोही हाफ मैराथन में बुलन्दशहर के सत्येन्द्र सिंह रहे अव्वल

भदोही। युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा फ्रेन्डस संगठन भदोही के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष भदोही हाफ मैराथन का आयोजन होता है। मैराथन की दूरी कुल 21.1 किमी है। शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में बुलन्दशहर के धावक सत्येन्द्र सिंह ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किये। वही दूसरे स्थान

 भदोही। युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा फ्रेन्डस संगठन भदोही के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष भदोही हाफ मैराथन का आयोजन होता है। मैराथन की दूरी कुल 21.1 किमी है। शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में बुलन्दशहर के धावक सत्येन्द्र सिंह ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किये। वही दूसरे स्थान पर इथोपिया के धावक सेमिर नासर तथा तीसरे स्थान पर भी इथोपिया के ही धावक आमेनसीसा रहे। मालूम हो कि इस बार की मैराथन जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए था।

इस मैराथन का प्रारम्भ 2014 में प्रारम्भ हुआ था। जिसमें कटरा निवासी प्रीतम बिन्द, वाराणसी के संतोष पटेल और इलाहाबाद के अजय वीर सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था। जबकि 2019 के मैराथन में इथोपिया के सेमिर नासर प्रथम, आगरा के राजकुमार सिंह द्वितीय तथा इथोपिया के वियनाम तीसरे स्थान पर थे। लेकिन इस बार बुलन्दशहर के सत्येन्द्र सिंह ने इथोपिया के सेमिर नासर को पछाडते हुए अव्वल रहे। विजेताओं को भदोही जिले के जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने सम्मानित किया। इस बार इस मैराथन में विदेश के धावको को ऐसे चेस्ट नंबर जारी किये गये थे जो चर्चा का विषय बना है।
फोटो संलग्न।

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने सांसद को दिया ज्ञापन

भदोही। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं केन्द्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार किसानों से जुडी समस्याओं को लेकर जिले के सांसद रमेश बिन्द को शुक्रवार को ज्ञापन सौपा। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओ ने छुट्टा पशु, बिजली, खाद बीज, बीमा, पेंशन, किसान सम्मान समेत किसानों की कई समस्याओ को लेकर सांसद को ज्ञापन सौपा और यह भी कहा कि इसके अधिकारियों को भी इस मुद्दे से जुडे ज्ञापन सौपे जायेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद थे।Attachments area

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel