ओवर लोड मोरंग लदे वाहनों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त

ओवर लोड मोरंग लदे वाहनों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त

ओवर लोड मोरंग लदे वाहनों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त फतेहपुर , जिले में लगातार हो रही मोरंग की ओवर लोडिंग परिवहन के प्रति निगाहें टेढ़ी करते हुए जिला प्रशासनिकों ने मंगलवार को ओवर लोड अभियान चलाते हुए एक सौ दस ओवर लोड ट्रकों का चालान करते हुए लगभग 40 ट्रकों के खिलाफ सीज की

ओवर लोड मोरंग लदे वाहनों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त

फतेहपुर , जिले में लगातार हो रही मोरंग की ओवर लोडिंग परिवहन के प्रति निगाहें टेढ़ी करते हुए जिला प्रशासनिकों ने मंगलवार को ओवर लोड अभियान चलाते हुए एक सौ दस ओवर लोड ट्रकों का चालान करते हुए लगभग 40 ट्रकों के खिलाफ सीज की कार्यवाही की।
आपको बता दें कि जिले की लगभग लगभग सभी खदानों में मोरंग खनन खण्डों के आवंटन के ठीक बाद से ही मोरंग माफिया मोरंग के अवैध खनन व व घाटों से ही ओवर लोडिंग मोरंग के परिवहन का सिलसिला बड़े पैमाने पर शुरू किये हुए हैं। जो कि जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा था।
जिसकी खबरें भी हमेशा से ही प्रमुख अखबारों और टीवी चैनलों की सुर्खियां बनती रही हैं। जिससे प्रशासन की भी खूब किरिकिरी हो रही थी।
जिस पर बीते मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ए आर टी ओ कनौजिया खनन अधिकारी मिथिलेश पाण्डेय व एस डी एम सदर प्रमोद झा की संयुक्त टीम के साथ मोरंग का परिवन कर रहे ओवर लोड वाहन चालकों के खिलाफ निगाहें टेढ़ी कर सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर, ललौली, शाह, बहुवा समेत गाजीपुर थाना क्षेत्र में मोरंग का ओवर लोड परिवहन कर रहे लगभग एक सौ दस ट्रकों का चालान करते हुए लगभग 40 ट्रकों पर सीज की कार्यवाही की।
इस दौरान पर प्रशासनिकों द्वारा की गई आकस्मिक कार्यवाही से मोरंग का परिवन कर रहे वाहन चालकों में कार्यवाही के भय से अफरा तफरी का माहौल ब्याप्त रहा। वहीं खदान संचालकों में भी दिन भर जिला प्रशासनिकों की आकस्मिक छापेमारी के डर से भय ब्याप्त रहा। खदान कार्य पूरी तरह बंद कर खनन कार्य व लोडिंग मे लगी जे सी बी व पोकलैण्ड मशीनों को नियत स्थान पर छिपा दिया।
जिन्होंने अधिकारियों की टीम के अपने गंतब्य की ओर लौट जाने के बाद चैन की सांस ली।
और खनन कार्य पुनः शुरू हो गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel