डेस्क बेंच पाकर निहाल हुए भीखम पुरवा के नौनिहाल

डेस्क बेंच पाकर निहाल हुए भीखम पुरवा के नौनिहाल

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में रोटरी क्लब गोंडा द्वारा छात्र छात्राओं के बैठने हेतु डेस्क बेंच विद्यालय को सौंपा गया विद्यालय के छात्र बेंच पाकर निहाल हो गए और खुशी से झूम उठे छात्र छात्राओं ने रोटरी क्लब को थैंकयू कहा विगत दिनों विद्यालय में अध्ययनरत विश्व

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में रोटरी क्लब गोंडा द्वारा छात्र छात्राओं के बैठने हेतु डेस्क बेंच विद्यालय को सौंपा गया विद्यालय के छात्र बेंच पाकर निहाल हो गए और खुशी से झूम उठे छात्र छात्राओं ने रोटरी क्लब को थैंकयू कहा विगत दिनों विद्यालय में अध्ययनरत विश्व चैंपियन बेटी अंशिका मिश्रा का अभिनंदन समारोह आयोजित था।

जिसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश मिश्र सचिव चित्रार्थ तिवारी एवं सक्रिय सदस्य डॉक्टर बी पी सिंह मौजूद थे इन अतिथियों के द्वारा विद्यालय को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया था उसी क्रम में रोटरी क्लब गोंडा द्वारा विद्यालय में प्रथम सहयोग 10 सेट डेस्क बेंच देकर किया गया है रोटरी क्लब गोंडा के अध्यक्ष दिनेश मिश्र सचिव चित्रार्थ तिवारी, रमेश श्रीवास्तव डॉक्टर बी पी सिंह, राम शरण सिंह, विष्णु मोदी सेमिना मस्फीक ने आश्वस्त कराते हुए।

बताया कि प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों को लेकर देश प्रदेश में जिले व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है विद्यालय स्टाफ जो भी आवश्यकता अनुरूप डिमांड करेंगे हम लोग प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा करेंगे। रोटरी क्लब गोंडा का आभार विद्यालय के सहायक अध्यापक जगत नारायण राजभर ,शिक्षामित्र मनीषा वर्मा प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने व्यक्त किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024