नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक

नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की समीक्षा बैठक

अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की किया समीक्षा अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण कराने के दिए निर्देश संवाददाता -सुनील मिश्रा गोण्डा –जनपद के नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डा0 राज शेखर ने सोमवार को जनपद पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक

अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की किया समीक्षा

अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण कराने के दिए निर्देश

संवाददाता -सुनील मिश्रा

गोण्डा –
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डा0 राज शेखर ने सोमवार को जनपद पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में शीघ्रातिशीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक में विगत माह की बैठक व निरीक्षणों के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभागवार जानकारी ली तथा प्रमुख रूप से समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, पंचायतीराज, खाद्य एवं रसद विभाग, गौ आश्रय स्थलों के निर्माण एवं गौ वंशों का संरक्षण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ऋण मोचन योजना,

आयुष्मान भारत योजना, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बेसिक शिक्षा विभाग, गन्ना मूल्य भुगतान, ओडीओपी, विद्युत विभाग, जल निगम, धान खरीद, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन आदि विभागों की विधिवत समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समयावधि में प्रगति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाय।

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उपलब्ध बजट के सापेक्ष कार्यों को पूरा कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिए सरकार द्वारा किसानों को डेढ़ लाख तक केसीसी का लाभ बिना किसी कागजी कार्यवाही के दिया जाना है। इसलिए कृषि विभाग व एलडीएम समन्वय बनाकर किसानों की केसीसी बनवाएं तथा बैंकों की मानीटरिंग भी करें।

आयुष्मान भारत योजना में पात्रों का गोल्डेन कार्ड बनाए जाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। मा0 मुख्यमंत्री जी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल वनटांगिया गांवों को सभी अनुमन्य सरकारी योजनाओं से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि जिले में इस योजना के तहत आवेदनों में तेजी सेे इजाफा हो रहा है और लगभग दस हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के यहा शौचालय निर्माण एवं विद्युतीकरण का के कार्यों काा सत्यापन करा लें और यदि कार्य अपूर्ण हैं, तो व्यक्तिगत रूचि लेकर शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराएं। खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा में आधार कार्डों की सीडिंग का काम शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए हैं। कोटे की दुुकानों पर वितरण तिथि का उल्लेख बोर्ड या फ्लैक्स के माध्यम से अनिवार्य रूप से करानेे के निर्देश दिए हैं। सौभाग्य योजना के तहत आच्छादन से छूटे हुुए गांवों का सर्वे कराकर विद्युतीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, एडीएम राकेश सिंह, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीडीओ रजत यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीडी एग्रीकल्चर डा0 मुकुुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, एआरटीओ प्रशासन संजीव सिंह, डिप्टी आरएमओ लाल बहादुर गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel