कागज में चल रहा है बाढ खण्ड का बंधा निर्माण हेतु कैम्प-सुदामा

कागज में चल रहा है बाढ खण्ड का बंधा निर्माण हेतु कैम्प-सुदामा

बस्ती हरैया 20/08/18के लिखित समझौते के अनुसार मुण्डेरीपुर,गौरियानयन, बाघानाला,भरथापुर, कल्याणपुर,विक्रमजोत, संदलपुर सहित दर्जनों गांवों के बाढ की विभीषिका से स्थाई समाधान हेतु ठोकर, बांध,व रिंगबांध बनाने व उक्त कार्य में प्रयुक्त जमीन का मुवावजा सर्किल रेट का चार गुना दिये जाने की मांग समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी के नेतृत्व में कल्याणपुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी

बस्ती हरैया

 20/08/18के लिखित समझौते के अनुसार मुण्डेरीपुर,गौरियानयन, बाघानाला,भरथापुर, कल्याणपुर,विक्रमजोत, संदलपुर सहित दर्जनों गांवों के बाढ की विभीषिका से स्थाई समाधान हेतु ठोकर, बांध,व रिंगबांध बनाने व उक्त कार्य में प्रयुक्त जमीन का मुवावजा सर्किल रेट का चार गुना दिये जाने की मांग समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी के नेतृत्व में कल्याणपुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हर्रैया से मिलकर किया आग्रह किया कि आप स्वंम् मौके का निरीक्षण करें किन्तु ग्रामीण गांव पहुंचे तो 2जनवरी की भांति आज दूसरे दिन भी बाढ खण्ड के जिम्मेदार नदारद दिखे जिसकी शिकायत श्री पाण्डेय ने उच्चाधिकारियों से करते हुए

विग्यप्ति प्रकाशित कर गायब रहने हेतु जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की शाम 3.30पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा कल्याणपुर पहुंचे व ग्रामीणों की शिकायत सुनी श्री पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त गांवों को घाघरा के बाढ व कटान से बचाव हेतु विगत कई वर्षों से समस्या के स्थाई समाधान हेतु 1972में बने ठोकरों को पुनर्जीवित करने धारा में जमें रेत की ड्रेजिंग करने व अपूर्ण बांध निर्माण हेतु हम लोग संघर्षरत है जिसके लिए न केवल प्रार्थी द्वारा समय समय पर प्रार्थना पत्र व ग्यापन दिया गया अपितु दर्जनों बार भूखहडताल जलसत्याग्रह व उच्चाधिकारियों का घेराव भी किया गया किन्तु शासन प्रसासन ने कोई ध्यान नहीं दिया फलत:12/07/18को उफनाती घाघरा में हमने न केवल छलांग लगा दिया अपितु इलाज उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय पर भोजन हडताल पर बैठ गया फलतः 20/08/18को उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में बाढ खण्ड द्वारा लिखित आश्वासन देते

हुए गांवों की सुरक्षा हेतु ठोकर व रिंगबांध निर्माण के साथ साथ अपूर्ण बांध निर्माण 6माह में पूर्ण करने की बात कही गई किन्तु वादों पर अमल नहीं हुआ फलतःइस वर्ष भी अनेकों प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय पर वार्ता के क्रम में पुनःउपरोक्त आश्वासन दिया गया किन्तु वर्तमान में गांवों में जहां कैम्प लगाकर जन जन की समस्या अवलोकन कर उसके निस्तारण व जमीन अधिग्रहण की सहमति की प्रकृया चल रही है वहीं भरथापुर, कल्याणपुर व संदलपुर के ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है यहां तक कि कैम्प महज कागजी है व बांध निर्माण गांव के बाहर करने की योजना बन रही है फलतःगांव नदी व बांध के बीच में

हो जायेगा सो समस्या घटने के बजाय बढ जायेगी दूसरे उक्त कार्य के लिए निर्धारित जमीन का मूल्य सर्किल रेट से भी कम है जबकि भुगतान सर्किल रेट का चार गुना होना चाहिए ऐसे में बाढ खण्ड का कैम्प महज दिखावा व छलावा है उपजिलाधिकारी ने शीघ्र अधिशाषी अभियंता व जिलाधिकारी के नेतृत्व में बैठके कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय यादव पूर्व प्रधान रामसुंदर यादव,कोटेदार हेमन्त पाण्डेय, राम नेवल मिश्र, प्रेमचन्द्र शर्मा, दयखराम भारती,विवेक पाण्डेय, अभिषेक शर्मा,राजबहादुर शर्मा,बजरंगी,चन्द्रभान यादव,हनुमान यादव,ललिता देवी,रेखा देवी,श्रीमता देवी,पुष्पा देवी,गीता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel