
लगातार छापेमारी व बरामदगी से अवैध शराब कारोबारी भयभीत
तीन दिनों के भीतर 190 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला तरबगंज,गोण्डा –थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान व लगातार छापेमारी, बरामदगी व गिरफ्तारी से अवैध शराब कारोबारियों में कोहराम मचा है। लोग स्थान बदल बदल कर व चोरी छिपकर रास्ते बदल
तीन दिनों के भीतर 190 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
तरबगंज,गोण्डा –
थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान व लगातार छापेमारी, बरामदगी व गिरफ्तारी से अवैध शराब कारोबारियों में कोहराम मचा है।
लोग स्थान बदल बदल कर व चोरी छिपकर रास्ते बदल कर अवैध कच्ची शराब बेचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह के शख्त तेवर व उप निरीक्षक विनय पाण्डेय की कड़ी चौकसी व कार्यवाही के चलते रोज शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हो रही है।
उसी क्रम में 21 फरवरी को उप निरीक्षक विनय कुमार पांडेय व कांस्टेबल राकेश यादव ने कार्यवाही करते हुए 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त संचित सिंह पुत्र राम लखन निवासी दत्तनगर थानाक्षेत्र नवाबगंज को सुब्बागंज बंधा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

तारीख 22 फरवरी को 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों इंद्रजीत पुत्र उदयराज निवासी रहता दलसिंह दर्जीगांव तरबगंज गोण्डा व सर्वेश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम राजापुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह के साथ उप निरीक्षक विनय पाण्डेय, लाल साहब सिंह,कांस्टेबल दीपक सिंह व बृजेश सिंह शामिल रहे।
23 फरवरी को भी दो अभियुक्तों को 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार पुत्र राजाराम निवासी जैतपुर माझा तरबगंज व सूरज कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी मदरहा थानाक्षेत्र वजीरगंज शामिल हैं।
उक्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह व उप निरीक्षक विनय कुमार पांडेय के साथ ही हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल संदीप चौहान व राकेश यादव शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List