
पिकअप की टक्कर से 5 वर्षीय बालिका की मौत
रायबरेली – गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा गाँव में शुक्रवार की सुबह एक पिकप ने दरवाजे खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को ठोकर मार दी और घायल बच्ची को पिकप में लादकर सीएचसी पहुंचा और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार मोती का पुरवा मजरे हाजीपुर गाँव निवासी रामसुमेर की 5
रायबरेली – गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा गाँव में शुक्रवार की सुबह एक पिकप ने दरवाजे खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को ठोकर मार दी और घायल बच्ची को पिकप में लादकर सीएचसी पहुंचा और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार मोती का पुरवा मजरे हाजीपुर गाँव निवासी रामसुमेर की 5 वर्षीय बेटी निशा अपने दरवाजे खेल रही थी तभी पड़ोसी गाँव ठाकुरदीन का पुरवा निवासी भानू लोध तेज रफ्तार पिकप लेकर गुजरा और निशा को तेज टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को पिकप में लादकर वह भागने जगा परिवारजन ने पिकप का पीछा किया। पिकप ड्राईवर बच्ची को लेकर जतुआ टप्पा सीएचसी पहुंचा और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। डाक्टरों के अनुसार बच्ची जब वहाँ पहुंची तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष कुँवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिली है, चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके तलाश की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List