
यूपी के सोनभद्र की चमकी किस्मत, पहाड़ी में मिला साढ़े 3 हजार टन सोना
यूपी के सोनभद्र की चमकी किस्मत, पहाड़ी में मिला साढ़े 3 हजार टन सोना ब्यूरो सोनभद्र। ‘सोनांचल की कोख खनिज संपदा से लबालब है’ ऐसा कहा जाए तो कोई गुरेज नहीं होगा. Geological survey of india (GSI) को यूपी के सोनभद्र जनपद में सोने का बड़ा भंडार मिला है. अनुमान है कि GSI को सोनभद्र
यूपी के सोनभद्र की चमकी किस्मत, पहाड़ी में मिला साढ़े 3 हजार टन सोना
ब्यूरो
सोनभद्र। ‘सोनांचल की कोख खनिज संपदा से लबालब है’ ऐसा कहा जाए तो कोई गुरेज नहीं होगा. Geological survey of india (GSI) को यूपी के सोनभद्र जनपद में सोने का बड़ा भंडार मिला है. अनुमान है कि GSI को सोनभद्र के चोपन ब्लॉक के पनारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सोन पहाड़ी में 2943.26 टन और पड़रछ ग्राम पंचायत के हरदी में करीब 646 किलो सोने का अयस्क मिला है. यानि लगभग साढ़े 3 हजार टन सोने का अयस्क मिला है. इससे 1500 टन के करीब सोना निकाला जा सकता है. बताया जा रहा है कि जिले के अन्य स्थानों पर लौह, पोटाश, सिलीमैनाइट, एंडालूसाइट के अवयव भी मिले हैं. इस तरह GSI ने सोने के अयस्क के अलावा लगभग 90 टन एंडालूसाइट, 9 टन पोटाश, 15 टन लौह अयस्क और 10 मिलियन टन सिलेमिनाइट के भंडार की भी खोज की है.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List