बलिया बैरिया मुख्य सड़क मार्ग का हाल बेहाल

बलिया बैरिया मुख्य सड़क मार्ग का हाल बेहाल

कई विधायक और सांसद की भूमि और यहां की तरक्की सड़क से देखी जा सकती है योगी सरकार मैं सड़क की हालत।बच्चे नहीं पहुंच पाएंगे समय से इस बार परीक्षा केंद्रबेलहरी से बैरिया मुख्य मार्ग बना मौत का कुआं। बलिया। मुख्यमंत्री से राज्यपाल सभी इन छः महीनों के अंदर किसी न किसी कार्यक्रम के तहत बलिया

कई विधायक और सांसद की भूमि और यहां की तरक्की सड़क से देखी जा सकती है

योगी सरकार मैं सड़क की हालत।
बच्चे नहीं पहुंच पाएंगे समय से इस बार परीक्षा केंद्र
बेलहरी से बैरिया मुख्य मार्ग बना मौत का कुआं।

  बलिया। मुख्यमंत्री से राज्यपाल सभी इन छः महीनों के अंदर किसी न किसी कार्यक्रम के तहत बलिया की दोआबा धरती पर पधारे। और जायजसी बात है इनके साथ इनके कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी पहुंचे होंगे। यहां की जनता को हर मंत्री मुख्यमंत्री और विधायकों  ने कुछ ना कुछ प्रलोभन वाले जुमले और कार्यक्रम बताएं होंगे। किसी ने नमामि गंगे रोजगार परक गंगा क्षेत्र किसी ने गंगा एक्सप्रेस वे हाईवे तो किसी ने बाढ़ पीड़ितों को यह दे दूंगा वह दे दूंगा जैसे शब्दों का बखान किया होगा। बैरिया से बलिया की दूरी लगभग 36 किलोमीटर 40 मिनट का रास्ता लगभग पौने 2 घंटे का बन जाता है। देश में सभी को शाहिनबाग की जनता का दर्द तो याद जरूर आता है l

 लेकिन उसी देश में अपने बगावती तेवरों के लिए जाना जाने वाला बलिया अट्ठारह सौ सत्तावन  के सूत्रधार मंगल पांडे, और चित्तू पांडे का बलिया किसी को नहीं याद आता। वर्तमान समय में आधादर्जन नेता देश प्रदेश को देने वाला बलिया अपने सड़क मार्ग के लिए बेहाल दिख रहा है। एक तरफ अमर शहीदों और क्रांतिकारी वीर सपूतों का बगावती तेवर के लिए जाना जाने वाला बलिया अपने परिवार को चलाने के लिए देश प्रदेश में कहीं भी जाकर रोजी रोजगार खोज कर अपना विकास तो करता है लेकिन सरकार के द्वारा विकास कार्यों का अगर जायजा लिया जाए तो इस बलिया के विकास में मानो यहां के दीमको ने सेंध लगा दिया है। हम बात कर ले दुआबा की मिट्टी का जिसने इसी जनपद बलिया के दोआबा क्षेत्र ने कई सांसद विधायक वर्तमान सरकार में दिए और हर तरफ योगी सरकार और इनके सांसद विधायक अपनी वाहवाही लूट रहे

 लेकिन जिस मिट्टी और जिस सड़क मार्ग से होकर राजधानी तक  पहुंचकर अपनी छवि को बनाने में कामयाब हुए उसी सड़क मुख्य मार्ग की स्थिति ऐसी दिख रही है। मानो वर्तमान सरकार में बलिया के विकास 30 साल पीछे जा चुका है लेकिन स्थानीय विधायक या दोआबा से ही बलिया के सांसद मस्तजी की बात करें तो जैसे कान में रुई डाल कर सोए पड़े हैं 10 साल भदोही जनपद में भी सांसद रहकर जो विकास कार्य किए हैं उससे डीएम ऑफिस जाने का शुद्ध रास्ता तक नहीं है जिले से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की बात ही निराली। रही बात बलिया की तो शायद भदोही के विकास मॉडल पर ही बलिया का विकास होगा। दोनों ही जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई मतलब ही नहीं ना ही जनता की परेशानियों से। 
दोआबा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने बिगड़े बोल के लिए जहां पहले ही ख्याति प्राप्त कर चुके हैं वहीं उनके बेटे अब दबंगई पर क्षेत्र में भी आगे आ चुके हैं।वर्तमान सरकार में कई बार संपूर्ण सड़क प्रदेश में बनाने का ढिंढोरा पीटने और सुरक्षित सड़क यात्रा का प्रचार प्रसार करने वाले सांसद विधायक अपने क्षेत्र में हवाई यात्रा करते हैं तो इन्हें सड़क यात्रा और उसकी परेशानियों के बारे में आभास आखिर कैसे होगा ? जनता दो पहिया वाहन से सुरक्षित घर पहुंचे उसके लिए परिवार और बच्चे दिन-रात भगवान के आगे प्रार्थना करते हर घर में मिल जाएंगे लेकिन इन सांसद विधायकों को जनता और उसके परिवार की आखिर चिंता क्यों होगी ? वोट पाना था वह मिल ही गया अगली बार चुनाव आएगा दोबारा 1 महीने प्रलोभन भरा दाना पानी के साथ षड्यंत्र भरा जुमला देकर फिर वोट ले लिया जाएगा।

क्षेत्र में सांसद विधायक के तेवर ठाट वाले 
ग्रामीणों ने जो आरोप लगाते हुए बताया वह बिल्कुल हैरान करने वाला है। मौजूदा सांसद विधायक साहब तो अपने रुतबे में सिर्फ राजपूती ठाट के लिए जाने जा रहे हैं। जनता कि परेशान हो रही इससे इनको क्या मोदी के नाम पर वोट मिला है जनता मुझे देखकर थोड़े ना वोट दी है अगली बार फिर मोदी के नाम वोट मिल जाएगा सभी ग्राम पंचायतों के लिंक सड़क मार्ग के हालात भी एक जैसे ही हैं। गरीबी बेरोजगारी किसानों की समस्या अवैध खनन दारू माफिया भूमाफिया बालू माफिया का अड्डा बनता चला गया दोआबा की भूमि। वैसे तो दोआबा के सभी थानों के मालिक जनप्रतिनिधि ही हैं जो साहब बोलते हैं उतना ही थाना कार्य करता है चाहे जिसको अंदर भेज दो चाहे जिसको लात जूते से स्वागत कर दो। लेकिन वर्तमान की बड़ी समस्या सड़क का है तो हम बात सड़क के लिए करें बच्चों के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के परीक्षा शुरू हो गए सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की गारंटी यह सांसद विधायक अपने ही क्षेत्र में नहीं दे सकते मौत को हथेली पर लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे इस बार दोआबा के छात्र और सरकार ताल ठोकेगी अपने सांसद विधायकों के बिगड़े बोल पर लेकिन दोआबा क्षेत्र में जो विकास का नया आयाम इन्होंने दिखा दिया। उससे यह साफ है कि भाजपा की राह आने वाले समय में आसान नहीं होगी।

ओवरलोड गाड़ियों का दिन रात आवाजाही 
24 घंटे बलिया बैरिया मुख्य सड़क मार्ग पर बिहार से यूपी और यूपी से बिहार जाने वाली हैवी व्हीकल का आना-जाना लगा रहता है। मुख्य सड़क मार्ग गंगा के कटान क्षेत्र पर बांध पर बना है जिसके लिए सरकार हर साल अलग से सड़क सुरक्षा व्यवस्था के लिए खर्च भी करती है। फिर भी जो हालात वर्तमान समय में बेलहरी से बैरिया की सड़क का हो रखा है उसमें स्कूली बच्चों का आना-जाना महिलाओं बुजुर्गों का चलना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है। फिर भी हमारे सांसद विधायक साहब कान में रुई ठूंस कर सिर्फ शासन सत्ता का भरपूर मलाईदार लाभ अपने लिए ले रहे हैं। इन सड़कों पर अवैध गाड़ियों का ताता लगा होता है। एसडीएम डीएम सभी का रोजाना आना जाना होता है। लेकिन किसी को भी इस सड़क मार्ग से क्या लेना देना ? 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel