Kushinagar : अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश

Kushinagar : अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश

बिहार : मोतिहारी जिले के हैं धाराएं 4 शराब तस्कर 

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार अजेय के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को सकुशल एवं शांन्तिपुर्ण तरीके से संम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अवैध शराब बिक्री व परिवहन और निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस द्वारा रेलवे फाटक खड्डा रोड के पास से
 
04 अलग- अलग कारो के अन्दर छुपाकर ले जायी जा रही कुल 977 फ्रुटी पाउच जिसमे 94 पाउच 8PM, 883 पाउच, ऑफिसर्स  चॉइस अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) तथा 24 शीशी रॉयल स्टेज ( प्रत्येक 750 एमएल) अग्रेजी  शराब बरामद किया गया तथा मौके से विट्टू कुमार पुत्र दिनेश कुमार मिश्र साकिन महारानी थाना पिपरा कोठी जिला मोतिहारी बिहार , राजन कुमार पुत्र रामचन्द्र राय साकिन घरमुहा थाना पिपरा कोठि मोतिहारी बिहार , विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामेश्वर साह साकिन दयाछपरा थाना चकिया जनपद मोतिहारी बिहार, प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र राय साकिन मथुरा पुरा मठगोपाल थाना पिपरा कोठि जनपद मोतिहारी बिहार के कुल 4 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel