गटर में गिरे आवारा गोवंश को बचाया

गटर में गिरे आवारा गोवंश को बचाया

. गोवंश की मदद के लिए बढ़े लोगों के कदम . पुलिस और राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची कैराना शामली कैराना। आवारा गोवंशों को आश्रय देने के लिए सरकार भले ही गंभीर होए लेकिन गोवंश भटकते नजर आ रहे हैं। सड़क पर भटक रहा एक आवारा गोवंश गटर में फंस गयाए तो उसकी मदद

. गोवंश की मदद के लिए बढ़े लोगों के कदम
. पुलिस और राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची

कैराना शामली कैराना। आवारा गोवंशों को आश्रय देने के लिए सरकार भले ही गंभीर होए लेकिन गोवंश भटकते नजर आ रहे हैं। सड़क पर भटक रहा एक आवारा गोवंश गटर में फंस गयाए तो उसकी मदद को लोग दौड़ पड़े। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोवंश को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
गुरूवार को नगर के तितरवाड़ा चुंगी के निकट एक आवारा गोवंश खुले गटर में गिर गयाए जिसके बाद गोवंश गटर से बाहर निकलने के लिए कुछ दूरी पर चलाए तो वह बुरी तरह से फंस गया। यहां गटर पर सीमेंट के ढक्कन ढके हुए थे। इसके बाद गोवंश की मदद के लिए लोगों ने कदम बढ़ाए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिसए नगरपालिका की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गईए जिस पर तहसील से टीम और पुलिस ने जेसीबी तथा लोगों के सहयोग से नाले पर लगे ढक्कन हटवाए। तब जाकर करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद गोवंश को गटर से सकुशल बाहर निकाला जा सका।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel