सभ्यता और संस्कृति की पहचान है खेलकूद प्रतियोगिता आरपी सिंह‌‌

सभ्यता और संस्कृति की पहचान है खेलकूद प्रतियोगिता आरपी सिंह‌‌

टीम टीम भावना का विकास कर ती है खेलकूद शारीरिक और मानसिक विकास खेलकूद से ही संभव स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज इफको के निदेशक मानव संसाधन आरपी सिंह ने कहा है कि किसी भी देश की सभ्यता संस्कृत की पहचान खेलकूद से होती है ।खिलाड़ी और और अभिभावक भी जानते हैं कि ओलंपिक हो या एशियाड ।

टीम टीम भावना का विकास कर ती है खेलकूद

शारीरिक और मानसिक विकास खेलकूद से ही संभव

‌स्वतंत्र प्रभात

सभ्यता और संस्कृति की पहचान है खेलकूद प्रतियोगिता आरपी सिंह‌‌

 ‌प्रयागराज ‌‌इफको के निदेशक मानव संसाधन आरपी सिंह ने कहा है कि किसी भी देश की सभ्यता संस्कृत की पहचान खेलकूद से होती है ।खिलाड़ी और और अभिभावक भी जानते हैं कि ओलंपिक हो या एशियाड । कौन देश कितना मेंडिल ले आता है उस पर उस देश की पहचान बनती है खेलकूद से ना केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि टीम स्पिरिट की भावना का भी विकास होता है ।‌‌श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन से लेकर समाज परिवार तथा देश चलाने के लिए सामूहिक भावना की बहुत जरूरत होती है जो केवल खेलकूद से आता है ज्ञान विज्ञान मानव संसाधन और मानव संबंधों के विकास में भी खेल कूद का योगदान है।

श्री आर पी सिंह ने कहा की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही हैं ।चाहे तकनीकी क्षेत्र हो या विज्ञान का या मौसम का देश समाज और मौसम सब बदल रहा है मोबाइल पर छोटे-छोटे बच्चे गेम खेलते हैं जिससे मानसिक विकास होता है ऐसे में  मोबाइल से हटकर फील्ड में खेलकूद का विकास करने के लिए  इफको ऐसे आयोजन करती है ।उन्होंने कहा की प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी बहुआयामी व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं उत्पादन विपणन तथा आर्थिक प्रगति के साथ ही वे साहित्य खेलकूद कला एवं संस्कृति में भी उतनी ही रुचि रखते हैं और उसके विकास के लिए इफको की सीमा के अनुसार इसके विकास के लिए आयोजन करते हैं ।

सभ्यता और संस्कृति की पहचान है खेलकूद प्रतियोगिता आरपी सिंह‌‌

हर दूसरे साल खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इसी को ध्यान में रखकर किया जाता है ।वे साहित्यकारों को भी जहां पर सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं वही सहकारिता के क्षेत्र में सहकारिता बंधु और सहकारिता रत्न का पुरस्कार भी  योगदान करने वाले लोगों को देकर प्रोत्साहित करते हैं ।‌‌ उनका मानना है कि जीवन के हर क्षेत्र में अच्छा करना चाहि वे बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति की भी  व्यवस्था संस्था कर रही है उन्होंने कहा कि खेल कूद का आयोजन भले ही प्रतियोगिता के तौर पर आयोजित किया गया है लेकिन न तो इसमें कोई हारेगा ना कोई जीतेगा बल्कि इफको की भावना जीतेगी।‌

यह आयोजन कोई बाहर में जाकर तमगा लेने के लिए नहीं किया गया है बल्कि आपसी खेलकूद से सामूहिक टीम की भावना का विकास हो इस को ध्यान में रखकर किया जाता है उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि इसमें सभी लोग अच्छा खेले जिससे कि सब लोग पुरस्कृत हो।‌ उद्घाटन भाषण के बाद उन्होंने खेलकूद में विशेष योगदान और पहचान देने वाले कुछ कर्मचारी खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जिसमें जनसंपर्क अधिकारी तथा हाकी के राष्ट्रीय स्तर के प्लेयर रह चुके विश्वजीत श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोच रह चुके शाहनवाज खान बीके नौटियाल पवन सिंह पीके सिंह राजू गुप्ता राजेश बड़वाल सतीश सिंह एमके सिंको  पुरस्कृत किया गया।

सभ्यता और संस्कृति की पहचान है खेलकूद प्रतियोगिता आरपी सिंह‌‌

संतोष शुक्ला को खेलकूद का मोमेंटम का आविष्कार करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष कुमार शुक्ला तथा हेमलता सिसोदिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें नृत्य गायन का आकर्षण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आतिशबाजी से पूरा खेल कूद का ग्राउंड जग मगा गया।इस अवसर पर सभी संयुक्त महाप्रबंढक इकाइयों के दो सौ खिलाड़ी तथा इफको फूलपुर के अधिक से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे 2 घंटे चले इस रंगारंग कार्यक्रम के पहले फूलपुर के इकाई प्रमुख वरिष्ठ महाप्रबंधक एम मसूद ने मानव संसाधन निदेशक श्री आरपी सिंह का स्वागत करते हुए कहा श्री सिंह परिचय के मोहताज नहीं है

उन्होंने इफको में मानव संसाधन का जो सेटअप तैयार किया वह अनुकरणीय हैऔर दूसरे संस्थानों के लिए एक नजीर बन गया है वह यहां पर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करके फूलपुर को गौरवान्वित किए हैं उनका इफको फूलपुर परिवार आभारी है। महा प्रबंधक संजय कुदेशिया ने   आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया यूनियन के अध्यक्ष महामंत्री तथा अधिकारी संघ के अध्यक्ष महामंत्री टीम के संयोजक गण  मानव संसाधन निदेशक का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया यह प्रतियोगिता बीसफरवरी तक चलेगी समापन के मुख्य अतिथि जीके गौतम निदेशक होंगे।‌‌ प्रयागराज से दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel