बीजेपी किसान मोर्चा ने चौपाल लगाकर लोगो को किया गया जागरूक

बीजेपी किसान मोर्चा ने चौपाल लगाकर लोगो को किया गया जागरूक

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के शिवपुरिया चौराहे पर चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से रमाशंकर मिश्र प्रतिनिधि सांसद गोण्डा व विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी प्रतिनिधि विधायक मेहनौन मौजूद रहे। इस

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के शिवपुरिया चौराहे पर चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से रमाशंकर मिश्र प्रतिनिधि सांसद गोण्डा व विशिष्ट अतिथि मनोज तिवारी प्रतिनिधि विधायक मेहनौन मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सीएए लागू होने से विदेशी गुसपैठ पर लगाम लगेगा और पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जा सकेगी इस संशोधित कानून से वह भारत के नागरिक बनकर अपने जीवन स्तर को उठा सकेंगे।

विरोधियों के बहकावे में आकर इससे घबराने की जरूरत नही है सीएए संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं अपितु पड़ोसी मुल्कों में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए उन शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है जो काफी दिनों से हमारे देश में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं और सरकार चाहकर भी उन लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं दे सकी थी

कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता देव नारायण जिला महामंत्री किसान मोर्चा ने किया।
इस अवसर पर छोटू ओझा मण्डल अध्यक्ष इटियाथोक, राज कुमार द्विवेदी विधान सभा संयोजक, रवि तिवारी मण्डल अध्यक्ष बहलोलपुर, बबलु तिवारी, ब्रम्ह देव दूबे, राघव राम, रवि प्रधान, गोरेलाल, अरुण त्रिपाठी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel