तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकर नगर। मंगलवार को सायं चार बजे जिला स्वास्थ्य समिति, सघन मिशन इन्द्र धनुष, नियमित टीकाकरण एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई थी। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डॉ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 एस0पी0 गौतम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 अशोक कुमार

अम्बेडकर नगर। मंगलवार को सायं चार बजे जिला स्वास्थ्य समिति, सघन मिशन इन्द्र धनुष, नियमित टीकाकरण एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई थी। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डॉ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 एस0पी0 गौतम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 अशोक कुमार जिला कुष्ठ अधिकारी, अनिल कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर, एस0एम0ओ0 एन0पी0एस0पी0, डॉ0 रवि वर्मा जिला क्वालिटी एश्योंरेंस कन्सलटैन्ट, डॉ0 सर्वेश कुमार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण सलाहकार, आरती यादव डी0एम0सी, जयसिंह मण्डलीय को -आर्डीनेटर एच0बी0एन0सी0 प्रत्येक ब्लाक से अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा मंे लाभार्थी एवं आशाओं का शत प्रतिशत भुगतान करने हेतु निर्देेशित किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण, तृतीय चरण, तीन फरवरी 2020 की उपलब्धियों पर चर्चा किया गया एवं निर्देेशित किया गया कि अभियान के दौरान अधीक्षक रामनगर एवं अकबरपुर सुनिश्चित करें कि चिन्हित बच्चों का टीकाकरण अवश्य हो जाये।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel