
अरमान निर्माण एप के बारे में राजमिस्त्री व ठेकेदारों को दी जानकारी
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –इन दिनों राज मिस्त्रियों व ठेकेदारों के साथ बिरला परफेक्ट वैन के माध्यम से जाकर मीटिंग कर उनको अरमान निर्माण एप के बारे मे समझा रही है।वैन के कर्मचारी मीटिंग कर उनके साथ गेम खेलकर व गिफ्ट भी दे रही हैं साथ ही एक्सपर्ट ऑन व्हीलस्मार्ट एप अरमान निर्माण की
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा –
इन दिनों राज मिस्त्रियों व ठेकेदारों के साथ बिरला परफेक्ट वैन के माध्यम से जाकर मीटिंग कर उनको अरमान निर्माण एप के बारे मे समझा रही है।
वैन के कर्मचारी मीटिंग कर उनके साथ गेम खेलकर व गिफ्ट भी दे रही हैं साथ ही एक्सपर्ट ऑन व्हीलस्मार्ट एप अरमान निर्माण की जानकारी दे रहे हैं।उंन्होने बताया बिरला परफेक्ट के माध्यम से राजमिस्त्री व ठेकेदार लाखो का इनाम जीत सकते हैं।

इस दौरान कंपनी के सीनियर अधिकारी राजेश अग्रवाल, क्रांति सिंह,रजनीश पाण्डेय सिद्धान्त सिंह,पुनीत कुमार द्विवेदी, प्रदीप,मुकेश,शुभम व लाल मोहम्मद जगदीश पुर मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List