पुलिस व तहसील प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से खाली कराया पट्टे की जमीन
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला छपिया,गोण्डा –स्थानीय विकासखण्ड अंतर्गत पट्टे की जमीन को अतिक्रमण कारियों के चंगुल से खाली कराने के लिए तहसील व पुलिस प्रशासन को हस्ताक्षेप करना पड़ा तब जाकर जमीन दबंगो के कब्जे से आजाद हुई। सुकरौली गांव के निवासी उमेश कुमार पुत्र शिवपूजन के पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण कारियों का काफी
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
छपिया,गोण्डा –
स्थानीय विकासखण्ड अंतर्गत पट्टे की जमीन को अतिक्रमण कारियों के चंगुल से खाली कराने के लिए तहसील व पुलिस प्रशासन को हस्ताक्षेप करना पड़ा तब जाकर जमीन दबंगो के कब्जे से आजाद हुई।
सुकरौली गांव के निवासी उमेश कुमार पुत्र शिवपूजन के पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण कारियों का काफी दिनों से कब्जा था।जमीन को खाली करवाने के लिए पीड़ित ने प्रशासन को कई प्रार्थना पत्र दिए थे व कब्जेदारों से भी काफी आग्रह किया लेकिन जमीन पर अतिक्रमण करियोबक कब्जा बना रहा।
जिसे खाली करवाने के लिए तहसील प्रशासन से एसडीएम रमाकांत वर्मा,तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान, राजस्व निरीक्षक शारदा पाण्डेय लेखपाल राम चरन के साथ ही पुलिस प्रशासन से थानाध्यक्ष अटल बिहारी ठाकुर, बभनान चौकी से राम आशीष यादव के साथ महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।
पट्टे की जमीन पर छप्पर व पक्के निर्माण द्वारा कब्जे किये थे जिसे जेसीबी द्वारा घंटो कार्यवाही करके हटवाया गया।लोगो द्वारा विरोध करने पर पुलिस बल द्वारा उन्हें शांत कराया गया।
Comment List