
स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक साथ आयोजित किया गया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
स्वास्थ्य मेले में मौजूद चिकित्सक व मरीज अम्बेडकरनगर। रविवार को जनपद के समस्त 24 प्रा0स्वा0 केन्द्रों, चार शहरी प्रा0 स्वा0 केन्द्रों के साथ -साथ अकबरपुर, टाण्डा,जलालपुर एवं रामनगर मंे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था। डाॅ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बड़ेपुर जलालपुर तथा बन्दीपुर भियांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण
स्वास्थ्य मेले में मौजूद चिकित्सक व मरीज
अम्बेडकरनगर। रविवार को जनपद के समस्त 24 प्रा0स्वा0 केन्द्रों, चार शहरी प्रा0 स्वा0 केन्द्रों के साथ -साथ अकबरपुर, टाण्डा,जलालपुर एवं रामनगर मंे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था। डाॅ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बड़ेपुर जलालपुर तथा बन्दीपुर भियांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तक बन्दीपुर में बीस लाभार्थी महिलाओं का ए0एन0सी0 चेकअप किया जा चुका था, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को फल वितरित किया गया, उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डाॅ0 सर्वेश कुमार सलाहकार जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम भी उपस्थित रहे।
डाॅ0 सालिक राम पासवान द्वारा प्रा0स्वा0 केन्द्र मालीपुर, डाॅ0 अशोक कुमार गुप्ता द्वारा प्रा0 स्वा0 केन्द्र उतरेथू, डाॅ0 सतीराम शहरी प्रा0स्वा0 केन्द्र शहजादपुर शेषनाथ वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा एन0सी0राम स्वा0 शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रा0 स्वा0 केन्द्र अरियौना, डाॅ0 पंकज कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रा0 स्वा0 केन्द्र अकबरपुर, वीरेन्द्र कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रा0 स्वा0 केन्द्र मोहसिनपुर तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामु0 स्वा0 केन्द्र टाण्डा एवं प्रा0 स्वा0 केन्द्र हंसवर का निरीक्षण किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List