मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान में दिया स्वच्छता का संदेश

मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान में दिया स्वच्छता का संदेश

जरवा/बलरामपुर

9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर की सीमा चौकी कोइलाबास में भारत-नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसमे कुमार के.सी. NGO नेपाल, अर्जुन पाउडेल(DYSP) APF नेपाल और रक्षा सोनी उपनिरीक्षक 9वी वाहिनी के जवानों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा व पास के गांव जरवा में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दियाIMG-20240507-WA0018

राहुल रंजन निरीक्षक कोइलाबास चौकी ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देना और उन्हें अपने घरों, स्कूलों, और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल, हवा, और भूमि की रक्षा भी की जाती है। यह अभियान भारत के स्वास्थ्य और पर्यावरण को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel