
पुलिस पस्त उपद्रवी मस्त दारू पीकर उपद्रवियों ने किया पत्थर बाजी
दारू पीकर उपद्रवियों ने किया पत्थर बाजी असोथर/फतेहपुर- कल रात्रि कस्बे के काशी बृंदाबन गेस्ट हाउस में बारातियों ने दारू पीकर उपद्रव कर रखा था और वही गेस्ट हाउस के बगल में रह रहे राजेश सिंह गौतम के घर पर उपद्रवियों ने पत्थर फेकना सुरु कर दिए जिसमे राजेश गौतम का कहना है कि कल
दारू पीकर उपद्रवियों ने किया पत्थर बाजी
पुलिस पस्त उपद्रवी मस्त
असोथर/फतेहपुर- कल रात्रि कस्बे के काशी बृंदाबन गेस्ट हाउस में बारातियों ने दारू पीकर उपद्रव कर रखा था और वही गेस्ट हाउस के बगल में रह रहे राजेश सिंह गौतम के घर पर उपद्रवियों ने पत्थर फेकना सुरु कर दिए जिसमे राजेश गौतम का कहना है कि कल रात्रि वह घर से बाहर थे घर पर उनके बीवी बच्चे थे वो लोग नीचे सो रहे थे रात्रि लगभग एक बजे थोड़ा पत्थर फेंकने की आवाज आई लेकिन तेज़ धुन में डीजे बजने की वजह से कुछ समझ नही आया जिसमे सुबह जब ऊपर छत पर जाया गया तो बाथरूम का दरवाजा टूटा था और कुछ गेस्टहाउस की तकिया फटी हुई पड़ी थी वही दारू की बोतल भी पड़ी थी जब जानकारी लेने बारातियों के पास पहुचा गया तो सभी ने बताने से इनकार कर दिया वही गेस्टहाउस के बगल में रह रहे लोगो का कहना है कि शादी ब्याहो में पूरी रात्रि तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसमे थाने पर सूचना दे दी गयी है और मौके का मुआयना कर लिया गया है आरोपियों की जांच की जा रही है।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List