
छात्रों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
गांव – गांव स्वच्छ भारत अभियान चला कर दिया स्वच्छता का संदेश संवाददाता -अमित पाण्डेय तरबगंज,गोण्डा –विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर गांव-गांव में जाकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल रेतादल सिंह में सरस्वती
गांव – गांव स्वच्छ भारत अभियान चला कर दिया स्वच्छता का संदेश
संवाददाता -अमित पाण्डेय
तरबगंज,गोण्डा –
विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर गांव-गांव में जाकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल रेतादल सिंह में सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर ब्रांड एंबेसडर घनश्याम जायसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर घनश्याम जायसवाल ने बच्चों को संदेश दिया कि स्वच्छता से ही परिवार और समाज का चौमुखी विकास होता है।
इसलिए अपने आस-पड़ोस और घरों की सदैव साफ सफाई रखें। रैली स्कूल से निकलकर थाना चौराहा होते हुए ग्राम पंचायत सेझिया के पूर्वीहन पुरवा पहुंची।जहां पर छात्र-छात्राओं ने महिलाओं और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाया।
घनश्याम जैसवाल ने लोगो को बताया कि आप लोग घरों में शौचालयों का निर्माण अवश्य कराएं।इसमें सरकार द्वारा आपसब को प्रोत्साहन राशि के रूप में 12000 रुपये मिलते हैं।साथ ही तमाम बीमारियों जीव जंतुओं से खतरा भी कम होता है।इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक विनय कुमार सिंह बबलू सिंह, बलबीर पांडेय, विकास सिंह अमित सिंह विवेकानंद पांडेय, सुनीता पांडेय,धरणीधर द्विवेदी, शैलेश प्रताप सिंह, जमुना प्रसाद, पुष्कर मिश्रा, अनुपम गुप्ता, विश्वजीत सिंह ,राजेश कुमार, अभिनेत्री सिंह शामिल रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List