.jpg)
पांच ग्रामसभा के प्रधान पद प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में कैद
प्रशासन की सख्त मुस्तैदी में ग्रामपंचायत उपचुनाव हुआ सम्पन्न,5 फरवरी को आएगा परिणाम ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –जनपद में ग्राम पंचायत का चुनाव प्रशासन के सख्त मुस्तैदी व कड़ी नजर में सकुशल सम्पन्न कराया गया। जनपद के 5 ग्रामसभाओं में चुनाव होना था जिसमे चार ग्रामसभा में मध्यावधि चुनाव था तो एक ग्रामसभा में
प्रशासन की सख्त मुस्तैदी में ग्रामपंचायत उपचुनाव हुआ
सम्पन्न,5 फरवरी को आएगा परिणाम
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा –
जनपद में ग्राम पंचायत का चुनाव प्रशासन के सख्त मुस्तैदी व कड़ी नजर में सकुशल सम्पन्न कराया गया।
जनपद के 5 ग्रामसभाओं में चुनाव होना था जिसमे चार ग्रामसभा में मध्यावधि चुनाव था तो एक ग्रामसभा में 5 वर्षों का पूर्णकालिक चुनाव था।

विकासखंड करनैलगंज की गुमदहा, कटरा बाजार की मथुरा,वजीरगंज की नौबस्ता व इटियाथोक की सिधवा पुर ग्रामसभा में उप चुनाव था।वहीं विकासखंड नवाबगंज की ग्रामपंचायत बहादुरा में 5 वर्षों के लिए पूर्णकालिक चुनाव सम्पन्न हुआ।
प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद होकर सुरक्षित मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रख दिया गया है।

मतदान करने के लिए जनता में काफी उत्साह देखा गया।बुजुर्ग महिलाएं व पुरुषों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र में अपने पूर्ण हिस्सेदारी का परिचय दिया।जोकि काफी सराहनीय रहा।
प्रत्याशियों के किश्मत का फैसला 5 फरवरी बुधवार को मतगणना के दौरान होगा जोकि सकुशल सम्पन्न कराने की प्रशासन की पूर्ण जिम्मेदारी होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List