
बैंक कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल से जनता हुई बेहाल
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक ,गोण्डा – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन 1 फरवरी को भी जारी रहा। हड़ताल होने से क्षेत्र के अनेक ग्राहकों को जमा व निकासी न होने से भारी दिक्कते हुई। इटियाथोक कस्बे में भी इस हड़ताल से लोग काफी परेशान रहे और उनके जरूरी कार्य
संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक ,गोण्डा –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन 1 फरवरी को भी जारी रहा।
हड़ताल होने से क्षेत्र के अनेक ग्राहकों को जमा व निकासी न होने से भारी दिक्कते हुई।
इटियाथोक कस्बे में भी इस हड़ताल से लोग काफी परेशान रहे और उनके जरूरी कार्य बाधित रहे। कस्बे में मिले ग्राहक अनूप कुमार ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल से बैंक बंद रहा अव रविवार को वैसे भी बंद रहेगा। ऐसे में भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। कर्मचारियों की 2 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी और जमा समेत विभिन्न सेवाएं शनिवार को भी प्रभावित हुईं।

इटियाथोक कस्बे में इलाहाबाद बैंक और भारतीय स्टेट बैंक बंद रहे और ग्राहक आकर लौटने को मजबूर हुए।
कुल मिलाकर इस हड़ताल से नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीरेंस व कर्ज वितरण जैसी सेवाएं क्षेत्र में प्रभावित रहीं और लोग परेशान रहे। बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि वर्ष 2017 से बैंक कर्मचारियों की वेतन व्रद्धि नही की गई है। जिसको लेकर कई बार पहले भी हड़ताल किया जा चुका है। अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तो आगामी 11 मार्च से 3 दिवसीय हड़ताल होना तय है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List