राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में रही कार्यक्रमों की धूम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में रही कार्यक्रमों की धूम

आयुक्त व डीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई मतदाता दिवस की शपथ संवाददाता – सुनील मिश्रा गोण्डा –शनिवार को पूरे जनपद में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली तथा समारोह आयोजित कर लोगों को

आयुक्त व डीएम ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई मतदाता दिवस की शपथ

संवाददाता – सुनील मिश्रा

गोण्डा –
शनिवार को पूरे जनपद में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली तथा समारोह आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयुक्त सभागार में देवीपाटन के आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार ने तथा कलेक्ट्रेट में डीएम डा0 नितिन बंसल ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों व महिला अस्पताल में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शपथ ग्रहण के दौरान कमिश्नरी में अपर आयुक्त देपीपाटन मण्डल राकेश चन्द्र शर्मा सहित कमिश्नरी के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी शीमल चन्द्र, स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह सहित कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी नईम, नाजिर सुनील कुमार, ईडीएम अमित गुप्ता, सुरेन्द्र, विशाल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

वोट देना हमार मौलिक अधिकार, लोकतंत्र को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी -आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नगर के गुरूनानक चाौराहे से नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय प्रांगण तक विशाल मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना को किया तथा स्वयं रैली की अगुवाई करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च किया। रैली के समापन के उपरान्त नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पेन्टिंग्स तथा रंगोली का अवलोकन किया तथा महाविद्यालय में ही लगाए गए हस्ताक्षर बोर्ड पर साइन करके मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अनाम संस्था के कलाकारों व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नाटकों एवं गीतों की प्रस्तुुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे, कल के देश के भविष्य हैं। अच्छे नेता को चुनना हर मतदाता का मौलिक अधिकार है। सही जनप्रतिनिधि का चुनाव ने होने पर मतदाताओं के ही अधिकारों पर कुठाराघात होता है। इसलिए सभी मतदाता जागरूक हों तथा अपने मतदान के दिन अपने मतदाधिकार का प्रयोग जरूर करें जिससे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र मजबूत हो। उन्होंने शानदार कार्यक्रम के आयोजन पर नारी ज्ञान स्थली प्रबन्ध की प्रशंसा भी की। जिलाधिकारी डा0 नितिन ने मुख्य अतिथि तथा अन्य महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सीडीओ शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्या राजस्व अधिकारी राजितराम प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहाुदर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी, तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार, नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव दीपेन सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. श्रीवास्तव, स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, संजय सहाय, राजेश द्विवेदी, राम नगीना यादव सहित महाविद्यालय की अध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन रविकान्त शुक्ला ने किया।

लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 अधिकारियों-कर्मचारियों को मण्डलायुक्त ने किया सम्मानित

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के 07 अधिकारियों-कर्मचारियों को आयुक्त देवीपाटन महेन्द्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने अधिकारियों में बेहतर मैनेजमेन्ट के लिए तत्कालीन सीडीओ आशीष कुमार, लाजवाब यातायात प्रबन्धन के लिए तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट/वर्तमान एडीएम राकेश सिंह, सी-विजिल एप के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपनिदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी, ईटीपीबीएस प्रबन्ध के लिए जिला कृषि अधिकारी जेेपी यादव, मीडिया प्रमाणन एवं बेहतर कवरेज के लिए जिला सूचना कार्यालय के अरूण सिंह, विकास भवन पीडी के स्टेनो लाल बचन तथा निर्वाचन कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर नफीस को आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी मिला सम्मान

स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिता की प्रतिभागी छात्राओं को आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में जरीन फातिमा, शहाना खान, तथा रोशनी देवी विजयी रहीं। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में हर्षिता चन्द्रा, श्रद्धा तिवारी तथा पलक सिंह विजयी रहीं। जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel