ग्रामीण विकास फाउंडेशन ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण विकास फाउंडेशन ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विशेष संवाददाता गोण्डा – अतीक राईन मनकापुर,गोण्डा- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा गोण्डा जनपद के दो मुख्य स्थानों मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मनकापुर में संस्था के सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा आरबीटीएम निजी आईटीआई मनकापुर के प्रांगण में युवाओं को एकजुट करके गोष्ठी कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में बताया गया। सभी लोगों ने देश के

विशेष संवाददाता गोण्डा – अतीक राईन


मनकापुर,गोण्डा-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा गोण्डा जनपद के दो मुख्य स्थानों मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मनकापुर में संस्था के सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा आरबीटीएम निजी आईटीआई मनकापुर के प्रांगण में युवाओं को एकजुट करके गोष्ठी कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में बताया गया। सभी लोगों ने देश के निर्माण में वोट देकर देश को सशक्त बनाने के लिए शपथ ली।

ग्रामीण विकास फाउंडेशन ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

साथ ही बभनान में संस्था के उप सचिव पूर्णेन्दु मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया युवाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। बभनान के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया।युवाओं को वोटर बन कर देश के निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान के प्रधानाध्यापक एवं सभी आचार्य भी उपस्थित रहे।मुख्य रूप से बभनान कार्यक्रम में पूणेंदु मणि त्रिपाठी, रिजवान बिद्यार्थी, हरिशंकर शुक्ला, विवेक, अमित, विपिन,, बिकल,अफसर,विकास, अनुपम, कमलेश, सुरज, महेन्द्र, सुनील, विजय, रवि यादव,निवेदिता पांडेय,मीना यादव, सीमा यादव, आदि ने लोगों को वोटर बनने के लिए जागरूक किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel