गणतंत्र दिवस पर महाराज देवी बख्श सिंह में हुए विविध आयोजन

गणतंत्र दिवस पर महाराज देवी बख्श सिंह में हुए विविध आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला बेलसर,गोण्डा- 71 वां गणतंत्र दिवस महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर हुकुम सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी नई दिल्ली रहे।इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने

ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला

बेलसर,गोण्डा-
71 वां गणतंत्र दिवस महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर हुकुम सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी नई दिल्ली रहे।
इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि आपका आगमन जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में गणित विषय के लिए मील का पत्थर साबित होगा।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जूनियर हाईस्कूल हाईस्कूल तथा इंटरमीडियट स्तर पर मैथ लैब बनाने पर बल दिया।

गणतंत्र दिवस पर महाराज देवी बख्श सिंह में हुए विविध आयोजन

इस दौरान उन्होंने अपने गुरु इकबाल हसन, हरि राम गुप्त तथा सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ-साथ शिव प्रसाद उपाध्याय एवं रामदास गुप्त को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।मंच पर जल थल सेना के जवान भी उपस्थित रहे।उन्हें भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।एनसीसी के कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा स्काउट की कलर पार्टी ने स्वागत किया।

विद्यालय की छात्राएं नंदिनी भारती अंजली भारती तथा रिंपी मिश्रा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की छात्राओं तथा छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच का संचालन मजहरुल हक अंसारी ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र बहादुर सिंह,देवकली प्रसाद पांडे, राम नाथ पांडे,देवी प्रसाद सिंह के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री शीतला प्रसाद सिंह जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel