
ब्लॉक भादर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
13 अधिकारी/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देशसहायक कार्यक्रम अधिकारी की संविदा सेवाएं समाप्त करने का दिया निर्देशअमेठी। बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने ब्लॉक भादर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के नदारद रहने पर जिलाधिकारी
13 अधिकारी/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
सहायक कार्यक्रम अधिकारी की संविदा सेवाएं समाप्त करने का दिया निर्देश
अमेठी। बुधवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने ब्लॉक भादर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के नदारद रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बीडियो सहित 13 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बुधवार को जन सुनवाई के उपरांत ब्लॉक भादर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई साथ ही अनुपस्थित रहने पर खंड विकास अधिकारी रामकृष्ण पांडे सहित संतोष कुमार शुक्ल पंचायत एडीओ पंचायत, मोइज उल्ला खां एडीओ कोआपरेटिव, शिव बहादुर सिंह एडीओ आईएसबी, अमरीश मिश्रा एडीओ एस के, अशोक कुमार सिंह लेखाकार तथा तकनीकी सहायक अरविंद कुमार पांडे, शिव कुमार यादव, अरुण कुमार, देवेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष ओझा, शिव कुमार तिवारी, लाल बहादुर का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए साथ ही वरिष्ठ सहायक अखिलेश कुमार शुक्ला को भी एक दिन का वेतन रोकने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए, वही खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रतिदिन ब्लॉक नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दिनेश प्रताप सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी की संविदा सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त जारी होने की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पाया कि 15 मई 2019 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक का निरीक्षण किया गया था उसके बाद किसी भी अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List