जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने लापरवाह चिकित्साधिकारियों को लगाई फटकार

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने लापरवाह चिकित्साधिकारियों को लगाई फटकार

अब प्रभारी चिकित्साधिकारियों को डीएम के समक्ष प्रगति रिपोर्ट का देना होगा प्रजेन्टेशन, डीएम ने दिए आदेश जयदीप शुक्ला के साथ सुशील कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट गोण्डा- स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अब डीएम के सामने अपने-अपने ब्लाॅक की परफारमेन्स का प्रजेन्टेशन कार्यक्रमवार देना होगा। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित

अब प्रभारी चिकित्साधिकारियों को डीएम के समक्ष प्रगति रिपोर्ट का देना होगा प्रजेन्टेशन, डीएम ने दिए आदेश

जयदीप शुक्ला के साथ सुशील कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट

गोण्डा-
स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अब डीएम के सामने अपने-अपने ब्लाॅक की परफारमेन्स का प्रजेन्टेशन कार्यक्रमवार देना होगा। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रूचि न लेने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर, मनकापुर, इटियाथोक, बेलसर तथा छपिया के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा आशाओं का भुगतान न किए जाने पर गहरी नारजागी व्यक्त करते हुए बैठक में ही कड़ी फटकार लगाई तथा एक सप्ताह के अन्दर आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराते हुुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि काम न करने वाली आशाओं को चिन्हांकित कर उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि संस्थागत प्रसव में इटियाथोक, मनकापुर, मसकनवा, नवाबगंज, रूपईडीह की स्थिति सबसे पाई गई वहीं एचआईवी स्क्रीनिंग में बेलसर, मनकापुर, पण्डरीकृपाल, काजीदेवर तथा तरबगंज की प्रगति सबसे खराब रही। हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी फाॅलोअप में बभनजोत, मनकापुर, मसककनवा, काजीदेवर तथा तरबगंज की प्रगति खराब रही।

वहीं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रूचि न लेने वाले ब्लाकों पर तैनात बीसीपीएम व बीपीएम का नवीनीकरण जिलाधिकारी की अनुमति के बिना न किए जाने की चेतावनी दी है। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के भुगतान में फिसड््डी परसपुर, रूपईडीह, तरबगंज तथा मुजेहना के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार समीक्षा के लिए अगली बैठक में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपना रिपोर्ट कार्ड पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बैठक में ही प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्य योजनाओं में सुधार न करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी अब कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बैठक में मुुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, सीएमएस महिला अस्पताल डा0 ए0पी0 मिश्र, सीएमएस पुरूष अस्पताल डा0 अरूण लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह, डीपीएम अमरनाथ, डीएमसी यूनीसेफ शेषनाथ सिंह, डीटीओ डा0 मलिक आलमगीर, जिला डाटा प्रबन्धक सतेन्द्र सिंह सहित प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel