फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने किया अनिश्चितकालीन भूंख हड़ताल करने का ऐलान

फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने किया अनिश्चितकालीन भूंख हड़ताल करने का ऐलान

कार्यवाही न होने पर भूंख हड़ताल करने का किया ऐलान विशेष संवाददाता गोण्डा – अतीक राईन गोण्डा –अवैध मेडिकल स्टोर के विरुद्ध शासन व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने से नाराज फार्मासिस्ट फाउंडेशन गोण्डा ने 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया हैं। बताते चलें की जनपद भर

कार्यवाही न होने पर भूंख हड़ताल करने का किया ऐलान

विशेष संवाददाता गोण्डा – अतीक राईन

गोण्डा –
अवैध मेडिकल स्टोर के विरुद्ध शासन व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने से नाराज फार्मासिस्ट फाउंडेशन गोण्डा ने 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया हैं।

बताते चलें की जनपद भर में सैकड़ो अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं।शहर हो या देहात जैसे झोलाछाप डॉक्टर वैसे ही मेडिकल की दुकाने लोग खोल रखे हैं।इनको कोई पूछने वाला नहीं है। कही न कही उच्च अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

फार्मासिस्ट फाउंडेशन गोण्डा जिला अध्यक्ष नौशाद ने बताया की जनपद में फार्मेसी एक्ट 1948 का उल्लंघन करके संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोरों और इनको संरक्षण दे रहे अधिकारियों के विरूद्ध पिछले कई महिने से फार्मासिस्ट फाउंडेशन ने जनपद के उच्च अधिकारीयों व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ सहित मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया गया।

लेकिन दोषियों पर किसी भी तरह का क़ानूनी कार्यवाही नहीं हुई। जिससे फार्मासिस्ट फाउंडेशन के पदाधिकारी दुःखी हो कर 16 जनवरी 2020 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं। जिसकी जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट को दे दी गयी है।


उन्होंने बताया की जब तक संगठन की सभी मांगो को मानते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर निलंबित नहीं किया जाता है और अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ मजिस्ट्रेट स्तर की जाँच कर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक संगठन भूख हड़ताल अनवरत जारी रखेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel