सीडीओ ने गौ आश्रय स्थलों व वन टांगिया गांवों का किया औचक निरीक्षण

सीडीओ ने गौ आश्रय स्थलों व वन टांगिया गांवों का किया औचक निरीक्षण

संचालित गौ आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं दुरूस्त रखने हेतु सख्त निर्देश निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र बैरीपुर रामनाथ का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश ब्यूरो रिपोर्ट – सुनील मिश्रा गोण्डा– शुक्रवार को नवागत सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 03 गौ आश्रय स्थलों तथा एक वन टांगिया गांव का औचक

संचालित गौ आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं दुरूस्त रखने हेतु सख्त निर्देश

निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र बैरीपुर रामनाथ का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट – सुनील मिश्रा

गोण्डा
शुक्रवार को नवागत सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 03 गौ आश्रय स्थलों तथा एक वन टांगिया गांव का औचक निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण के लिए गौ आश्रय स्थल बिरवा बभनी, तेन्दुआ रानीपुर तथा बैरीपुर रामनाथ पहुंचे। सबसे पहले वे बिरवा बभनी गौशाला पहुँचे। वहां पर सीडीओ को साफ-सफाई संतोषजनक नहीं मिली। इस पर उन्होंने पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्ष के दौरान पाया गया कि गौशाला में निर्मित नांद की गहरी अधिक होने के कारण गौवंशों को चारा खाने में दिक्कत हो रही है। इस पर उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि नांद की गहराई कम कराई जाय तथा गौशाला का एप्रोच भी ठीक कराने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने गौशाला में निर्मित कराए गए तालाब में उन्होंने मत्स्य पालन कराने हेतु मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

गौ आश्रय स्थल बिरवा बभनी का निरीक्षण करने के बाद सीडीओ निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थल बैरीपुर रामनाथ पहुंचे। वहां पर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा गौ शाला का निर्माण कार्य आगामी 31 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। तदुपरान्त वे गौ आश्रय स्थल तेन्दुआ रानीपुर पहंुचे।

वहां पर सीडीओ को व्यवस्थाएं बेहद खराब मिलीं। सीडीओ ने पशु पालन अधिकारी तथा रोजगार सेवक को निर्देश दिए कि गौ आश्रय स्थल पर मानक अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराई जायं। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि एक हफ्ते बाद वे पुनः गौ आश्रय स्थल का फिर से निरीक्षण करेगें।
गौशालाओं का निरीक्षण करने के उपरान्त सीडीओ ने मनकापुर ग्राम पंचायत महुलीखोरी अन्तर्गत वन टांगिया गांव बुटहनी पहुंचे। वहां पर उन्होंने वन टांगिया परिवारों तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ गांव में कराए जा सकने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की।

सीडीओ ने बताया कि जल्द ही गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार कर विकास काम शुरू कराए जाएगें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, पशु चिकित्साधिकारीगण, बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel