स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पटल में भारी फेरबदल

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पटल में भारी फेरबदल

अलीगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीडीओ एवं एसीएम के निरीक्षण के बाद कर्मचारियों के पटल में भारी फेरबदल किया गया है। प्रधान सहायक चैनसुख वर्मा को प्रधान सहायक के साथ पल्स पोलियो का लेखा कार्य भी सौंपा है। वरिष्ठ सहायक डीपी सिंह को एनयूएचएम का लेखा एवं भंडार सीएमओ कार्यालय के कर्मियों का वेतन,मानव

अलीगढ़।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीडीओ एवं एसीएम के निरीक्षण के बाद कर्मचारियों के पटल में भारी फेरबदल किया गया है। प्रधान सहायक चैनसुख वर्मा को प्रधान सहायक के साथ पल्स पोलियो का लेखा कार्य भी सौंपा है। वरिष्ठ सहायक डीपी सिंह को एनयूएचएम का लेखा एवं भंडार सीएमओ कार्यालय के कर्मियों का वेतन,मानव अंग प्रत्यारोपण तथा पुलिस व पीएससी के अधिष्ठान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


वरिष्ठ सहायक रवि प्रकाश को शहरी हेल्थ पोस्ट का लेखा कार्य, विधानसभा व परिषद प्रश्न,पेंशन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का कार्य, वरिष्ठ सहायक संजय कुमार मल्होत्रा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का 32,35 व 36 अनुदान संख्या का लेखा कार्य एवं एनएचएम का कार्य, वरिष्ठ सहायक अजय सक्सेना को एनएचएम एवं स्टेट स्टोर,वरिष्ठ सहायक पुष्पेंद्र कुमार शर्मा को अंधता निवारण,

शहरी क्षेत्र के झोलाछाप,वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार वर्मा को सीएचसी बिजौली का कार्य एवं नसबंदी फेलियार एवं कोर्ट,वरिष्ठ वीरेश कुमार को तृतीय श्रेणी अधिष्ठान/ पीसीपीएनडीटी,वरिष्ठ सहायक पवन सक्सेना को चतुर्थ श्रेणी अधिष्ठान/प्राइवेट चिकित्सकों के पंजीकरण एवं स्टेट बजट स्टोर एवं कंटीजेंसी,वरिष्ठ सहायक रणधीर सिंह को वाहन लिपिक, चिकित्सा प्रतिपूर्ति,ग्रामीण क्षेत्र झोलाछाप एवं सीएचसी इगलास, कनिष्ठ सहायक वंदना शर्मा को आयुष्मान भारत,जन सूचना, रजिस्ट्री डाक प्राप्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel