जेएनयू छात्र शरजिल इमाम जल्द लाया जाएगा कोर्ट रिमांड पर अलीगढ़

जेएनयू छात्र शरजिल इमाम जल्द लाया जाएगा कोर्ट रिमांड पर अलीगढ़

अलीगढ़। जेएनयू छात्र शरजिल इमाम अलीगढ़ कोर्ट रिमांड पर, शरजिल इमाम को अलीगढ़ पुलिस एक बार फिर सें रिमांड पर लाने के लिए जुटी हुई है। अब तक अलीगढ़ पुलिस तीन रिमाडंर दाखिल कर चुकी है तथा चैथा रिमांडर लेकर विवेचक न्यायालय पहुंच गया है। इन दिनों शरजिल इमाम, गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद हैं

अलीगढ़।

जेएनयू छात्र शरजिल इमाम अलीगढ़ कोर्ट रिमांड पर, शरजिल इमाम को अलीगढ़ पुलिस एक बार फिर सें रिमांड पर लाने के लिए जुटी हुई है। अब तक अलीगढ़ पुलिस तीन रिमाडंर दाखिल कर चुकी है तथा चैथा रिमांडर लेकर विवेचक न्यायालय पहुंच गया है। इन दिनों शरजिल इमाम, गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद हैं । जेएनयू का छात्र अमुवि में 16 जनवरी को देश विरोधी बयान देकर चर्चाओं में आया था।


सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने एएमयू में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के दौरान 16 जनवरी को देश विरोधी विवादित बयान दिया था।

जिसका सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आने के बाद थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि शरजिल को गिरफ्तार करने के बाद वारंट बनाकर सबसे पहले दिल्ली तिहाड़ कोर्ट में दाखिल किया गया था। जहां से दिल्ली पुलिस द्वारा दो बार रिमांड पर लिया गया है।

जिसके बाद से उसे गुवाहाटी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अभी भी वह वहीं जेल में बंद है। अब तक अलीगढ़ पुलिस 3 बार रिमांडर दे चुकी है। आज भी एक बार फिर विवेचक न्यायालय गया हुआ हैं। जल्द ही वारंट बनवाकर दाखिल किया जाएगा।


गौरतलब है कि यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर चुकी है। जिसमें शरजिल का केस अलीगढ़ कोर्ट में ही चलाये जाने की रिक्वेस्ट की गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel