जि पं के पॉइंटों से लठैतों के दम पर जमकर हो रही अवैध वसूली

जि पं के पॉइंटों से लठैतों के दम पर जमकर हो रही अवैध वसूली

ठेके की अवधि नजदीक आते ही निर्धारित शुल्क से ज्यादा की हो रही वसूली अधिक धनराशि न देने पर ट्रक चालकों के साथ की जाती है मारपीट कबरई-महोबा:- भाजपा सरकार में भी जिला पंचायत की हनक दिखाकर सत्ता का सरंक्षण प्राप्त माफिया जिले के कई जगहों पर लगे जिला पंचायत के बैरियर में निर्धारित शुल्क से

ठेके की अवधि नजदीक आते ही निर्धारित शुल्क से ज्यादा की हो रही वसूली 


अधिक धनराशि न देने पर ट्रक चालकों के साथ की जाती है मारपीट


कबरई-महोबा:- भाजपा सरकार में भी जिला पंचायत की हनक दिखाकर सत्ता का सरंक्षण प्राप्त माफिया जिले के कई जगहों पर लगे जिला पंचायत के बैरियर में निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली कर कारोबार को परवान चढ़ा रहे है और साथ ही जिम्मेदारों की मिलीभगत से यह कारोबार जमकर फलफूल भी रहा है।जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत द्वारा तहबाजारी के ठेके की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है लेकिन कम समय का ठेकेदार भी भरपूर फायदा उठाना चाहता है और उसने अब ट्रकों से निर्धारित शुल्क से 100 रुपये अधिक की वसूली करना शुरू कर दी है।निर्धारित शुल्क से अधिक रुपये का जब चालक विरोध करते हैं तो वहाँ पर लाठी डंडे से लैस बैठे दबंगो द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है। 
अवैध वसूली को लेकर ट्रक मलिकों व क्रेशर यूनियन में आक्रोश पनप रहा है।अवैध वसूली को लेकर क्रेशर यूनियन का कहना है कि सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों से आ रहे खनन पर सेस लगा देने से यूपी के कारोबार में कुछ सुधार हुआ था लेकिन जिला पंचायत द्वारा अवैध वसूली से एक बार फिर कबरई की क्रेसर मंडी पर संकट के बादल छाने लगे हैं।जिला पंचायत के द्वारा जबरन अवैध वसूली के खिलाफ क्रेशर यूनियन ने सभी क्रेशर मालिकों व ट्रक मालिकों के साथ स्थिति अलीपुरा में एक बैठक रखी है।हालांकि पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नही है अगर ऐसा होगा तो इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel