भारत में एक विधान दो निशान नहीं चलेंगेःराजेन्द्र चीफ

भारत में एक विधान दो निशान नहीं चलेंगेःराजेन्द्र चीफ

अलीगढ़। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष परम श्रेध्य स्वर्गीय पंडित श्यामा प्रसाद की मुखर्जी ने अपने पूरे जीवन काल में एक ही नारा का उदघोष कर कहा कि भारत में एक विधान दो निशान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है उसको ना तो कोई तोड़ सकता ना कोई छीन सकता उनके

अलीगढ़।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष परम श्रेध्य स्वर्गीय पंडित श्यामा प्रसाद की मुखर्जी ने अपने पूरे जीवन काल में एक ही नारा का उदघोष कर कहा कि भारत में एक विधान दो निशान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है उसको ना तो कोई तोड़ सकता ना कोई छीन सकता उनके बलिदान दिवस पर फल वितरण समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक संजीव राजा ने अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।


राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ ने कहा कि इस नारे को लेकर जन संघर्ष करते रहे और आंदोलित रहते हुए 23 जून 1953 को भारत माता की कोख में समा गए। पंडित मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला मलखान सिंह चिकित्सालय अलीगढ़ पर मरीजों को फल वितरण किए।


पंडित मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला मलखान सिंह चिकित्सालय अलीगढ़ पर मरीजों को फल वितरण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए आयोजित कार्यक्रम का सानिध्य लोकप्रिय जन प्रिय एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान के प्रतीक सदर विधायक संजीव राजा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शामिल हुए। महानगर उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष हरी बाबू गुप्ता,नानक राजपूत, रीतेश वार्ष्णेय, मोहम्मद औरंगजेब, अनुपम गुप्ता, मनीष भगत, पंकज सैनी, अंकित शर्मा, कलीम, हर्ष वाष्र्णेय हर्षू, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद अकरम, राहुल शर्मा खुशी मेडिकल, कृष्ण कुमार सीटू, जितेंद्र जीतू, महेश सक्सेना, विजेंद्र सैनी, नितिन काजल, राहुल स्क्रैप, मनोज पंडित, सोनू शर्मा,शिवम् शर्मा, राजा वर्मा, मोहमद सोहराब मोहमद शाहरुख, मोहमद दानिश, मोहमद अफजाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel