
कोटला रोड दुकानदारों की समस्या सुनने पहुंचे नगर विधायक मनीष असीजा
फ़िरोज़ाबाद खबर, विधायक के सामने ही उड़ीं सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां फिरोजाबाद -शहर के कोटला रोड नगला करन सिंह पर यहां के दुकानदारों ने नगर विधायक मनीष असीजा के साथ मीटिंग की तो इस दौरान दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग भूल गये, जो कि चिंता की बात रही। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि यह
फ़िरोज़ाबाद खबर,
विधायक के सामने ही उड़ीं सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
फिरोजाबाद -शहर के कोटला रोड नगला करन सिंह पर यहां के दुकानदारों ने नगर विधायक मनीष असीजा के साथ मीटिंग की तो इस दौरान दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग भूल गये, जो कि चिंता की बात रही। वहीं नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि यह बहुत ही व्यस्त मार्केट है, बताया कि यहां दुकानदार भाईयों के साथ प्रशासन के कुछ अधिकारियों द्वारा कड़े शब्दों का प्रयोग किया गया है, उन्होंने कहा कि सक्षम प्रशासनिक अधिकारी यहां आकर प्रमुख दुकानदारों के साथ बैठकर तरीका निकालेंगे कि शेष बाजार जैसे खुल रहा है वैसे ही यह बाजार भी खुल जाये।
यहां के दुकानदार भाई का काम चालू हो सके, व्यापारी का उत्पीड़न हो रहा है, काम बंद है, सारी बात जिला प्रशासन को पहुंचायी है, दुकानदार भाईयों से प्रार्थना की है कि वे धैर्य रखें, अनुशासन के साथ ऐसा तरीका निकाला जायेगा जिससे दुकानदारों की इस समस्या का निदान हो सके। वहीं व्यापारियों का कहना था विधायक पहले जनता के बीच तुरंत आ जाते थे पर अब ऐसा नहीं है, उनका अभिमान टूटना चाहिये, हालाकिं उन्हें गलती का अहसास है ऐसा महसूस हो रहा है, बीते दिन जब आपत्ति आई, तब आज आये, बैठक कल करने को कहा है, देखते हैं निदान न होने पर फिर उग्र आंदोलन को तैयार होंगे


About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List