लोनिवि: रंगाई पुताई के टेण्डर में नहीं खोली साइड

लोनिवि: रंगाई पुताई के टेण्डर में नहीं खोली साइड

चेहते ठेकेदार को ठेका देने के चक्कर में विभाग भूला नियम कानूनललितपुर। लोक निर्माण विभाग अपने भ्रष्टाचार के लिए तो हमेशा से ही चर्चा में रहा है, किन्तु इन दिनों रंगाई पुताई के ठेके को लेकर काफी चर्चा में हैं, विभागीय अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदार को ठेका देने के चक्कर में विभाग द्वारा जारी


चेहते ठेकेदार को ठेका देने के चक्कर में विभाग भूला नियम कानून
ललितपुर। लोक निर्माण विभाग अपने भ्रष्टाचार के लिए तो हमेशा से ही चर्चा में रहा है, किन्तु इन दिनों रंगाई पुताई के ठेके को लेकर काफी चर्चा में हैं, विभागीय अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदार को ठेका देने के चक्कर में विभाग द्वारा जारी निविदा में साइड ओपिन ही नहीं की गयी। यह कहा जाये तो गलत नहीं होगा, कि सिर्फ जिसको ठेका देना है, उसको पता है कहां पर कार्य होना है। भाजपा के जिला कार्यालय सहमंत्री ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाकार्यालय सहमंत्री संदीप बुन्देला ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि लोक निर्माण विभाग (भवन निर्माण ) द्वारा रंगाई पुताई एवं निर्माण कार्य की निविदा जारी की गयी। इस निविदा में लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं निकाली गाी, और विभागीय अधिकारियों द्वारा नियम कानून को दर किनार कर चेहेते ठेकेदार को कार्य सौंप कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। पूरी निविदा प्रक्रिया में नियमों को घोर उल्लघंन किया गया है। यह निविदा 15 अप्रैल जारी की गयी। इसके बाद 13 मई को यह निविदा प्रक्रिया खोली गयी। इस निविदा प्रक्रिया में दोनों निविदाओं में कार्य स्थल का नाम अंकित नहीं किया गया, निविदा स्वीकार करके कार्य प्रारम्भ एवं समाप्त करने की तिथियाँ सूचित की जाती है, किन्तु इस निविदा प्रक्रिया में ऐसा नहीं किया गया। परन्तु ऐसी कोई भी कार्यवाही नियमानुसार सम्पादित न करके विभाग से मिली भगत से तकनीकी और वित्तीय बिड खोलने तथा निविदा स्वीकार किये जाने एवं कार्य प्रारम्भ कर दिया। जिलाधिकारी कार्यालय मे लगे कैमरे इसका उचित साक्ष्य हैं। पत्र में निविदा प्रक्रिया को निरस्त कर नये सिरे से कार्यवाही कराने की माँग की है।

इनका कहना है
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है, उसकी पड़ताल की जायेगी, जिनकी भी गलती पायी जायेगी, उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
इंजी. अवधेश गुप्ता
अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग
झांसी मण्डल झांसी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel