जिला पंचायत सदस्य पर बीजेपी की रामकली श्रीवास हुई विजय
On
बेलाताल-महोबा:- जैतपुर जिला पंचायत सदस्य सीट पर हुये मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी 446 वोटों से जीती है। भाजपा प्रत्याशी की जीत से भाजपाईयों में खुशी नजर आ रही है। बताते चले जैतपुर जिला पंचायत सदस्य सीट पर उपचुनाव था जिसमें तीन फरवरी को मतदान हुआ था। चुनाव मैदान में सपा समर्थित ज्योति अहिरवार व
बेलाताल-महोबा:-
जैतपुर जिला पंचायत सदस्य सीट पर हुये मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी 446 वोटों से जीती है। भाजपा प्रत्याशी की जीत से भाजपाईयों में खुशी नजर आ रही है। बताते चले जैतपुर जिला पंचायत सदस्य सीट पर उपचुनाव था जिसमें तीन फरवरी को मतदान हुआ था।
चुनाव मैदान में सपा समर्थित ज्योति अहिरवार व भाजपा समर्थित रामकली श्रीवास आमने-सामने थी। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ था। बुधवार को विकास खण्ड में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी।मतदान में कुक 11 हजार 987 मत पड़े थे
जिसमें 397 मत अवैध हुये है । भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामकली को 6018 वोट मिले है तो वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 5572 वोट मिले है। भाजपा प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. कौशल सोनी,प्रभात पाठक,कबरई मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह, रामभरोसी रैकवार सहित भाजपा के अन्य नेताओं की रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List