.jpg)
ट्रक पलटने से कई गांवों की बिजली गुल
संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा ◆हाईटेंशन लाइन के खम्भे टूटे ,लाइन भी टूटी। तिंदवारी(बाँदा) यमुना नदी की जौहरपुर बालू खदान से बालू लादकर निकल रहा ओवरलोड ट्रक सब-स्टेशन के पास पलट गया। हाईटेंशन लाइन के कई खंभे टूट गए। लाइन भी ध्वस्त हो गई। पांच गांवों की बिजली गुल हो गई। जलापूर्ति भी बाधित हो रही हैं।

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा
◆हाईटेंशन लाइन के खम्भे टूटे ,लाइन भी टूटी।
तिंदवारी(बाँदा)
यमुना नदी की जौहरपुर बालू खदान से बालू लादकर निकल रहा ओवरलोड ट्रक सब-स्टेशन के पास पलट गया। हाईटेंशन लाइन के कई खंभे टूट गए। लाइन भी ध्वस्त हो गई। पांच गांवों की बिजली गुल हो गई। जलापूर्ति भी बाधित हो रही हैं।
उधर शार्ट सर्किट होने से 65 केवी बेंदाघाट पर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। घटना शनिवार की है। दूसरे दिन भी टूटी लाइनें और खंभे तथा ट्रांसफार्मर दुरुस्त नहीं किए गए। बेंदा अमलीकौर, माचा, जलालपुर, माचाहार आदि गांवों की बिजली ठप पड़ी हैं। बिजली विभाग के अवर अभियंता राहुल सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक से बात हो गई है। उसने लाइनों की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया हैं।
ऐसा नहीं किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर बिजली गुल होने से प्रभावित गांवों मे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित है। राशन की दुकानों से केरोसिन नहीं मिल रहा जिससे दिक्कत ज्यादा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List