अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा पडरौना ने किया मास्क वितरण

अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा पडरौना ने किया मास्क वितरण

प्रमोद रौनियार, पडरौना,कुशीनगर। अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा पडरौना के ओर से नगर के सुभाष चौक पर पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सार्वजनिक रुप से मास्क वितरण करने का काम किया गया। इस दौरान यहां से गुजरने वाले सभी लोगो को मास्क पहनाने का कार्य किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा

प्रमोद रौनियार, पडरौना,कुशीनगर।

अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा पडरौना के ओर से नगर के सुभाष चौक पर पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर सार्वजनिक रुप से मास्क वितरण करने का काम किया गया। इस दौरान यहां से गुजरने वाले सभी लोगो को मास्क पहनाने का कार्य किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा के अध्यक्ष चन्दन कसौधन, अजय गुप्ता, धनन्जय कसौधन, सोशल मीडिया से जुड़े आकाश, राजन,विकी, महामंत्री पंकज,शिव जी, मुरारी,संतोष, उपाध्यक्ष शुभम, बिनू कसौधन आदि शामिल रहे।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel