
स्वतंत्र प्रभात का असर:वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने किया लोकार्पण
स्वतंत्र प्रभात का असर:वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने किया लोकार्पण 18.16 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पारेषण उपकेन्द्र कबरई का हुआ लोकार्पण दो लाख की आबादी को मिलेगा लो वोल्टेज से निजात-डीएम महोबा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने आज शनिवार को 18.16 करोड़ रूपये की लागत के 132/33 के०वी०, 2×20 एमवीए, उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
स्वतंत्र प्रभात का असर:वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने किया लोकार्पण
18.16 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पारेषण उपकेन्द्र कबरई का हुआ लोकार्पण
दो लाख की आबादी को मिलेगा लो वोल्टेज से निजात-डीएम
महोबा-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने आज शनिवार को 18.16 करोड़ रूपये की लागत के 132/33 के०वी०, 2×20 एमवीए, उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ऊर्जीकृत, नवनिर्मित पारेषण विधुत उपकेन्द्र कबरई का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोकार्पण किया।इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी में विधायक सदर राकेश गोस्वामी एवं डीएम अवधेश कुमार तिवारी, सीडीओ हीरा सिंह सहित अन्य विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीएम ने जानकारी दी कि कबरई के इस नए विधुत उपकेंद्र से कबरई नगर पंचायत , अलीपुरा , खन्ना , मोचीपुरा , छिकारा एवं पहरा क्षेत्र की लगभग 02 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
साथ ही इस उपकेन्द्र के निर्माण के फलस्वरूप जनपद महोबा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सुचारू रूप से पोषण सुनिश्चित होगा एवं इन क्षेत्रों की लो वोल्टेज की समस्या का भी निराकरण होगा।साथ ही साथ सौभाग्य योजना में जोड़े गये कनेक्शनों के कारण बढ़े हुए विद्युत भार को सम्मिलित करते हुए सम्पूर्ण जनपद को निर्वाध विधुत आपूर्ति दी जा सकेगी।इस उपकेन्द्र के निर्माण से कबरई ब्लाक में स्थापित स्टोन क्रेशर एवं अन्य औद्योगिक इकाईयों को भी विशेष लाभ होगा।उन्होंने बताया कि इस परियोजना का कार्य प्रारम्भ 24 जनवरी 2018 को हुआ था, जिसका आज लोकार्पण हुआ है।
भी हाल ही में सदर विधायक राकेश गोष्वामी ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात कि थी व साथ ही दैनिक स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र ने भी लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान जिले के सम्बन्धित आला अधिकारीयों के साथ साथ प्रदेश के उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी लिया था जिसके बाद आज स्वं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कबरई ब्लॉक को एक बड़ी सौगात देते हुए लोकार्पण किया जिसके बाद अब यहाँ की जनता व व्यापारियों को लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती से निजात मिलेगी|
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List