998 शौचालयों की जिओ टैगिंग न पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

998 शौचालयों की जिओ टैगिंग न पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

998 शौचालयों की जिओ टैगिंग न पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सौचालयों की धीमी गति को लेकर डीएम हुए नाराज ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी नही कर रहे नियमित सफाई-डीएम महोबा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में जिला

998 शौचालयों की जिओ टैगिंग न पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सौचालयों की धीमी गति को लेकर डीएम हुए नाराज 

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी नही कर रहे नियमित सफाई-डीएम 

महोबा-

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के समस्त 429 ग्रामों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है, जिसका मंडलीय सत्यापन भी हो चुका है परंतु फिर भी गांवों में लोग सड़कों के किनारे खुले में शौच करते देखे जा सकते हैं।यह कृत्य ओडीएफ मिशन का असफल होना दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर प्लास्टिक/ पॉलिथीन व ठोस एवं तरल कूड़े/ अपशिष्ट का प्रबंधन प्रॉपर नहीं किया जा रहा है और शिकायत मिलती है कि सफ़ाई-कर्मी नियमित रूप से गांवों में सफ़ाई नहीं करते हैं।यह घोर आपत्ति का विषय है, जबकि सरकार द्वारा सभी को शौचालय उपलब्ध कराए गये हैं।इसलिए ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि कोई  भी खुले में शौच न करे तथा ग्रामीण जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाएं कि वे अपने-अपने शौचालय में ही शौच करें और गोबर, कूड़े एवं अन्य अपशिष्ट को इधर-उधर न फेकें बल्कि गांव में चिन्हित जगह पर ही कूड़ा डिस्पोज किया जाए।       

उन्होंने डीपीआरओ संतोष कुमार को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों को पॉलिथीन मुक्त करायें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करायें साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में सूखे एवं गीले कचरे के निपटान हेतु खाद्य एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण करायें।उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एनओएलबी अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित शौचालयों की अभी भी 998 जिओ टैगिंग अवशेष है,जो लापरवाही का द्योतक है इसे तत्काल पूर्ण कराया जाए।उन्होंने बताया कि समस्त 273 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से अभी तक मात्र 35 का कार्य पूर्ण हुआ है, 53 निर्माणाधीन हैं और 185 पर अभी कार्य प्रारंभ भी नहीं हुआ है।उन्होंने निर्देश दिया कि जिम्मेदार इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए करायें।इस अवसर पर सीडीओ हीरा सिंह, बीएसए एमपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र प्रसाद, डीपीओ सुरेन्द्र कुमार तिवारी, सूचना अधिकारी सतीश यादव, समस्त एडीओ पंचायत एवं प्रधान गण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel