अज्ञात बदमाशों ने महिला का गला दबाकर मारने की कोशिश की

अज्ञात बदमाशों ने महिला का गला दबाकर मारने की कोशिश की

अज्ञात बदमाशों ने महिला का गला दबाकर मारने की कोशिश की महिला के शोर मचाते ही बदमाश दीवार फांद भगे बेलाताल (महोबा)- बेलाताल कस्बे में शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन बेलाताल निवासी भानप्रताप के घर में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और भानप्रताप की पत्नी उमादेवी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश लेकिन जैसे ही महिला उमादेवी का बदमाशों

अज्ञात बदमाशों ने महिला का गला दबाकर मारने की कोशिश की 

महिला के शोर मचाते ही बदमाश दीवार फांद भगे 

बेलाताल (महोबा)-

बेलाताल कस्बे में शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन बेलाताल निवासी भानप्रताप के घर में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया और भानप्रताप की पत्नी उमादेवी का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश लेकिन जैसे ही महिला उमादेवी का बदमाशों ने गला दबाया तो महिला ने जान बचाने की कोशिश करते हुई जोर से अपने बच्चों को आवाज लगाने लगी जिससे परिवार के सदस्य जग गए लेकिन जबतक परिवार के सदस्य पास आते उसके पहले ही बदमाश दीवार फांद कर भाग गए|घटना के बाद महिला सहित उसके बच्चे डरे सहमे हुए हैं |

घटने के बाद सुबह महिला उमादेवी ने कोतवाली कुलपहाड़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए अज्ञात बदमाशों का पता लगाकर कार्यवाही कीई मांग की हैं |उधर कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु यादव का कहना है कि घटना को लेकर महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी|

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|