
एक हफ्तें से नलों में नही आया पानी
बच्चों से लेकर बूढ़े तक पानी हो रहे परेशान हैंड पंप मरम्मत के लिए शासन से आता है हर वर्ष बजट भीषण गर्मी में पेयजल संकट के चलते लोग दूर दराज के इलाकों से पानी लाने पर मजबूर ललितपुर- शहर के अधिकांश मोहल्लो में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस भीषण गर्मी में
बच्चों से लेकर बूढ़े तक पानी हो रहे परेशान
हैंड पंप मरम्मत के लिए शासन से आता है हर वर्ष बजट
भीषण गर्मी में पेयजल संकट के चलते लोग दूर दराज के इलाकों से पानी लाने पर मजबूर
ललितपुर-
शहर के अधिकांश मोहल्लो में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट के चलते लोग दूर दराज के इलाकों से पानी लाने पर मजबूर हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 17 कम्पाउण्डर वाली गली में एक हफ्ते से नल नही आने के कारण परेशान मोहल्ले में पानी के लिए इस समय कुल 1 हैंड पंप है जो बहुत देर चालने के बाद पानी देता है । जिसमे आधा सैकड़ा से अधिक लोगो को पानी भरने के लिए उसी हैंड पंप पर एकत्रित होना पड़ता है।
मोहल्ले वासियो का कहना है कि मोहल्ले में तो कभी टेंकर भी नही आया है। इसकी शिकायत जलसंस्थान के अधिकारियों से भी की गई है परंतु जलसंस्थान में आम जनता की सुनने वाला कोई नही है। उन्होंने जिला प्रशासन से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
वार्ड नंबर 17 (कम्पाउण्डर वाली गली) के निवासी पंकज कुमार, अनिल रैकवार, रानू पाल, मुन्नी देवी, छोटी बाई, सुनीता, विक्की, रेखा पाल, राहुल रैकवार आदि मोहल्ले वालों ने बताया की मोहल्ले में विगत 1 हफ्ते से नल नही आये है जिस कारण पूरे मोहल्ले वासियो को परेशानी हो रही है। मोहल्ले में 3 हैंड पंप लगे हुए। जिसमे से 1 हैंड पंप का ही सहारा है, इसके अलावा लगे 2 हैंड पंप ने बहुत पहले ही साथ छोड दिया है। पानी के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तब जा कर उन्हें पानी मिल पाता है। पानी भरने के लिए बच्चो से ले कर बूढो तक को वर्तन ले कर दूर लगे हैंड पम्पो पर पानी लेने जाना पड़ता है।
60 घरो का सहारा एक हैंडपंप
वार्ड नंबर 17 कम्पाउण्डर वाली गली में लगभग 60 परिवार निवास करते है। पानी के लिए मोहल्ले में 3 हैंडपंप लगे हुए है। जिनमे से 2 हैंडपंप तो बहुत दिनों पहले ही खराब हो गए थे। जिसकी शिकायत भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई थी, परंतु शिकायत के बाद भी उनकी समस्या को गंभीरता से नही लिया गया। जिस कारण आज सारे मोहल्ले को बून्द बून्द पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
हैंड पंप में पानी की जगह निकलती है हवा
वार्ड में जो एक हैंड पंप लगा हुआ है उसे चलाने पर पहले तो काफी देर तक हवा निकलती है इसके बाद उसमें पानी निकलता हैं। उसमें सिर्फ एक या दो घर के लोगो को ही पानी मिल पाता है।
वार्ड के पार्षद का फोन जाता ऑफ
मोहल्ले वासियो ने बताया कि पानी और हैंडपंप खराब होने समस्या की से पार्षद को अवगत कराने के लिए उन्हें कई बार फोन लगाया परंतु उनका फोन हमेशा बंद जाता है।
हैंड पंप मरम्त के लिए जल संस्थान को आता है भारी भरकम बजट
जल संस्थान के लिए नगर के हैंडपम्पो की मरम्मत के लिए शासन द्वारा भारी भरकम बजट हर वर्ष आवंटित किया जाता है। भारी भरकम बजट मिलने के बाद भी शहर के अधिकांश हैंडपम्प खराब पड़े हुए है। शासन द्वारा हैंड मरम्मत के लिए मिला हुआ पैसा आखिर विभग ने कहा खर्च किया, अगर इसकी निष्पक्ष जांच हो जाये तो हैंडपंप मरम्मत के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List