श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम एसपी पहुंचे स्टेशन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम एसपी पहुंचे स्टेशन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम एसपी पहुंचे स्टेशन गुरुवार देर रात 11 बजकर 50 मिनट में आनी है श्रमिक स्पेशल ट्रेन महोबा- महोबा रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के उपरांत उनके गन्तव्य

श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम एसपी पहुंचे स्टेशन

गुरुवार देर रात 11 बजकर 50 मिनट में आनी है श्रमिक स्पेशल ट्रेन

महोबा- 

महोबा रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के उपरांत उनके गन्तव्य तक सकुशल छोड़ने हेतु की गयीं बेरीकेटिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने एसपी मणिलाल पाटीदार व अन्य अफसरों के साथ रेलवे स्टेशन महोबा का निरीक्षण किया। 

    बतादें कि आज रात 11 बजकर 50 मिनट पर प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन महोबा स्टेशन पर पहुँचेगी।आगंतुक प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक छोड़ने हेतु जिला मजिस्ट्रेट ने नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ स्टेशन पर ही श्रमिकों की स्क्रीनिंग के उपरांत उन्हें सकुशल घर पहुंचाया जा सके।जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगंतुक प्रवासी मजदूरों को कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर उनकी सैम्पलिंग की जाएगी तथा उन्हें अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रावास एवं डीएवी इंटर कॉलेज में बनाये गए आश्रय स्थल में रखा जाएगा तथा लक्षण न पाए जाने पर होम क्वारन्टीन के लिए उन्हें उनके गंतव्य तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा।     

इस दौरान डीएम एवं एसपी ने ड्यूटी में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिया कि रेल्वे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हों एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये आवश्यक कार्यवाही को अन्जाम दिया  जाए।उन्होंने कहा कि यात्री श्रमिकों की सुरक्षा के साथ-साथ उनका पूरा खयाल रखा जाय और यह भी सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार की समस्या न हो।      निरीक्षण के दौरान एडीएम आरएस वर्मा,एएसपी वीरेंद्र कुमार, एसडीएम राजेश यादव सहित क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel