
बाइकों के साइलेंसर की आवाज से घरो में दुबके लोग
बाइकों के साइलेंसर की आवाज से घरो में दुबके लोग कबरई पुलिस द्वारा कस्बे मे निकाला गया बाइक मार्च पुलिस बल चप्पे चप्पे पर रख रही नजर- उ०नि० भूपेंद्र चौहान कबरई(महोबा) पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जटाशंकर राव के पर्यवेक्षण में जनपद
बाइकों के साइलेंसर की आवाज से घरो में दुबके लोग
कबरई पुलिस द्वारा कस्बे मे निकाला गया बाइक मार्च
पुलिस बल चप्पे चप्पे पर रख रही नजर- उ०नि० भूपेंद्र चौहान
कबरई(महोबा)
पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जटाशंकर राव के पर्यवेक्षण में जनपद में 02 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर कबरई थाना क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस बल द्वारा बाइक मार्च निकाला गया।बाइक जुलूस के दौरान बाइकों के साइलेंसर की आवाज से अराजकतत्वों में हड़कंप मच गया और अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइकर्स को कड़ी हिदायत दी गयी ।
इस दौरान पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण कस्बे में बाइक मार्च कर प्रभावी लॉकडाउन का जायजा लिया गया व चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है ।बाइक जुलूस की कमान संभाले उप निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बाइक जुलूस के दौरान समस्त कस्बे वासियों से अपील की गयी कि सभी लोग लॉक डाउन का शतप्रतिशत पालन करे और कोई भी व्यक्ति अनावश्यक काम से लक्ष्मण रेखा न लांघे नही तो कबरई पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जनता से अपील की कि पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें ।अपने बॉडीगार्ड आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें व अपने मित्रों, परिवारीजनों को भी डाउनलोड करने हेतु प्रोत्साहित व जागरूक करें।बाइक जुलूस में कॉन्स्टेबल मनीष,हिमांशु,ज्ञानेन्द्र कुमार, आमिर खान,गौरव दयाल, धर्मेंद्र सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List