
करहिया गांव में कोविड-19 की हुई बैठक
करहिया गांव में कोविड-19 की हुई बैठक मौदहा(हमीरपुर)- तहसील क्षेत्र के बड़ी अवादी वाले करहिया गांव में कोविड-19 की बैठक कन्या प्राथमिक विद्यालय में की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्यअवधनरेश ने बताया यह बीमारी समूचे विश्व को अपने आगोश में लिए हुए इस बीमारी से लड़ने के लिए हम सभी लोगों के सहयोग
करहिया गांव में कोविड-19 की हुई बैठक
मौदहा(हमीरपुर)-
तहसील क्षेत्र के बड़ी अवादी वाले करहिया गांव में कोविड-19 की बैठक कन्या प्राथमिक विद्यालय में की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्यअवधनरेश ने बताया यह बीमारी समूचे विश्व को अपने आगोश में लिए हुए इस बीमारी से लड़ने के लिए हम सभी लोगों के सहयोग आवश्यकता हैऔर साथ में एक दूसरे से दूरियां बनाए रखें मास्क पहने सैनिटाइजर का उपयोग करें यह बीमारी वैश्विक महामारी है।यह छुआछूत से फैलती है।
बैठक को आगे बढ़ाते हुए रामचंद्र कुशवाहा ने बताया यदि पड़ोस व गांव में कोई भी व्यक्ति रिश्तेदार बाहर से आता है उसकी सूचना तत्काल दे और उसकी जांच कराएं अनावश्यक रूप से घरों के बाहर ना निकले देहांत से एकांत भला होता है। जीवन बहुत अमूल्य अपने घर में सुरक्षित रहें और संक्रमण से बचें सरकार का सहयोग करें कोई भी व्यक्ति यदि बाहर से आए तो उसकी सूचना तत्काल दीजिए 14 दिनों तक कुवारनटाइम सेंटर में रखें घर परिवार और गांव वालों से संपर्क न करें गांव की कुछ युवा समाजसेवी प्रदीप मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए बताया गांव-गांव में विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए इतनी बड़ी आबादी होती हुए भी इस गांव में ग्राम प्रधान कहीं कोई कुवारनसेंटर नहीं बनावाया और ना करोना वायरस की रोकथाम करने किसी प्रकार की सहयोग कर रहे हैं।
ऐसी स्थितियों में युवा समाजसेवी हरि मिश्रा व ग्रामीणों के सहयोग से बाहर से आए हुए आए हुए लोगों को बाहर खेतों में बने मकानों रखा जाता है इसके बाद जांच कराई जाती है 14 दिनों तक वही परिवार वाले उनकी भोजन व्यवस्था करते हैं इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आंगनवाड़ी आशा बहुओं स्टाफ नर्स सभी लोग उपस्थित रहे लेकिन गांव में कोविड-19 की मीटिंग होते हुए भी ग्राम प्रधान समय नहीं निकाल सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List