एक ही परिवार के मकान में मिले 5 लोगों के शव, पुलिस शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्वतंत्र प्रभात, स्पेशल करेस्पॉन्डेंट- राज यादव एटा। यूपी के एटा से बेहद सनसनीखेज खबर मिल रही है कि एक ही परिवार के मकान में मिले 5 लोगों के शव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलाकि पुलिस ने मकान का गेट तोड़ कर
स्वतंत्र प्रभात, स्पेशल करेस्पॉन्डेंट- राज यादव
एटा। यूपी के एटा से बेहद सनसनीखेज खबर मिल रही है कि एक ही परिवार के मकान में मिले 5 लोगों के शव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलाकि पुलिस ने मकान का गेट तोड़ कर सभी लाशों को बाहर निकाला है, फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ही मकान में पांच लोगों के शव पड़े हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद मकान से इन सभी शवों को बाहर निकाला है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम व एसपी ने पहुंच का स्थिति का जायजा लिया है। इस घटना को लेकर एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह व जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि आलोक तिवारी एडवोकेट ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सूचना दी कि श्रंगार नगर के गली नम्बर तीन में राजेश्वर पचौरी के घर मे एक महिला विस्तर पर लेटी है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है, घर का दरवाजा अंदर से बंद है, आवाज देने पर कोई जबाब नही दे रहा है।
इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अपर पुलिस अधीक्षक एटा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आलोक तिवारी व राजेश्वर प्रसाद पचौरी के परिजनों एव अन्य मोहल्ले वालों की मौजूदगी में घर के दरवाजे को कटर से काट कर अंदर देखा तो प्रवेश द्वार के पास चारपाई पर दिब्या पचौरी उम्र (33) वर्ष मृत दशा में मिली जिनके मुंह से झाग निकल रहा था। मकान के अंदर कमरों को देखने पर इनके दो पुत्र आरुष-10 वर्ष, आरव(लालू) उम्र १ वर्ष एव दिब्या की बहन बुलबुल उम्र 23 वर्ष व ससुर राजेश्वर प्रसाद उम्र 75 वर्ष मृत अवस्था मे मिले।
डीएम व एसपी ने बताया कि मकान की तलाशी लेने पर बेडरूम में हार्पिक की खुली बोतल व सल्फास की डिब्बी तथा ब्लेड मौके पर पड़े मिले तथा किचन में एक भगोने में दूध रखा हुआ मिला। जिसकी जांच के लिए नमूना लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका व उसके बच्चों के मुँह से झाग निकल रहा था तथा बहन के गले से लिंगेचर मार्क जैसा हल्का निशान दिख रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार तथा छत का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण बाहर से घर मे प्रवेश के कोई साक्ष्य नही मिले है। परिवारी जनों ने किसी प्रकार की रंजिश की आशंका नही जताई है। डीएम व एसपी ने स्पष्ठ किया है प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि इन लोगो ने पारिवारिक कलह एवं विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हुई है।
Comment List