एसीपी कैंट डॉ बीनू सिंह के नेतृत्व मे सील हुआ इलाका पीजीआई

एसीपी कैंट डॉ बीनू सिंह के नेतृत्व मे सील हुआ इलाका पीजीआई

लखनऊ लखनऊ के सदर कैंट के कसाईबाड़ा इलाके को किया गया सील। तेजतर्रार एसीपी कैंट बीनू सिंह और कैंट पुलिस की निगरानी में सील हुआ इलाका। निरीक्षण के बाद अलीजान मस्जिद के आसपास के इलाके को किया सील एसीपी कैंट द्वारा बताया गया जैसे ही मेरे संज्ञान में आया है मैं तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रकरण

लखनऊ लखनऊ के सदर कैंट के कसाईबाड़ा इलाके को किया गया सील। तेजतर्रार एसीपी कैंट बीनू सिंह और कैंट पुलिस की निगरानी में सील हुआ इलाका। निरीक्षण के बाद अलीजान मस्जिद के आसपास के इलाके को किया सील एसीपी कैंट द्वारा बताया गया जैसे ही मेरे संज्ञान में आया है मैं तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय अधिकारी को जानकारी दी और मौके पर सभी अधिकारी आकर पूरे इलाके को करा दिए हैं सील। कोरोना टेस्ट में 12 लोगों की आई थी आज पॉजिटिव रिपोर्ट यह वह लोग हैं बुधवार को अलीजान मस्जिद में रुके हुए थे। इन सब को लखनऊ के बल रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है सहारनपुर के रहने वाले या लोग हैं एसीपी कैंट द्वारा कहा गया कि इस एरिया में लगातार गश्त मैं स्वयं और थाना प्रभारी निगरानी लगातार कर रहे हैं किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सब से बराबर अपील की जा रही है अपने घरों में रहे।

 पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो चोरो को किया  गिरफ्तार  

मोहनलालगंज,लखनऊ मोहनलालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 2 शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुन्नालाल  उपनिरीक्षक सचिन कुमार के साथ कोविड-19 का अनुपालन करने हेतु हल्का नंबर 1 से गस्त करते हुए डेहवा में मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर  काशीश्वर क्रीड़ा स्थल के पास बने कब्रिस्तान पर मौजूद कोई योजना बना रहे हैं

किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते  हैं इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान जा पहुंची जहां पर कुछ संदिग्ध युवक दिखाई पड़े जो आपस में कोई योजना बना रहे थे पुलिस ने घेर कर मौके पर ही 2 युवकों को दबोच लिया इनका एक साथी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम रमेश यादव पुत्र राजाराम निवासी जंगली खेड़ा थाना मोहनलालगंज दूसरे ने अपना नाम अजय रावत पुत्र मंसाराम निवासी संकट मोचन मंदिर क़स्बा मोहनलालगंज बताया जामा तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस दो आला नकब एक हथोड़ा एक इंजन चलाने वाला हैण्डिल जो चोरी करने में इस्तेमाल करते थे और एक मोटरसाइकिल अपाचे चोरी के चार हजार आठ सौ बीस रुपये पुलिस ने किया बरामद पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते  हुए जेल भेज दिया |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel