प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने भरे आलू

प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने भरे आलू

पाली/हरदोई । प्रदेश की योगी सरकार बेसिक शिक्षा को सुधारने के तमाम यत्न कर रही हैं, वहीं हरदोई के भरखनी ब्लॉक में बेसिक शिक्षा रामभरोसे हैं। यहां शिक्षा के यह मंदिर स्टोर रूम में तब्दील हो चुके हैं। गजियापुर के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के पढ़ने के लिए बने कक्ष, आलू भंडार गृह बन चुके

 पाली/हरदोई । प्रदेश की योगी सरकार बेसिक शिक्षा को सुधारने के तमाम यत्न कर रही हैं, वहीं हरदोई के भरखनी ब्लॉक में बेसिक शिक्षा रामभरोसे हैं। यहां शिक्षा के यह मंदिर स्टोर रूम में तब्दील हो चुके हैं। गजियापुर के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के पढ़ने के लिए बने कक्ष, आलू भंडार गृह बन चुके हैं। कोरोना वायरस की बजह से बेसिक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया हैं, जिस बजह से यह स्कूल सन्नाटे में डूबे हुए हैं। भरखनी के गजियापुर के प्राथमिक विद्यालय के एक कक्ष को आलू भंडार गृह के रूप में ग्रामीणों द्वारा इस्तेमाल किये जाने की जानकारी के बाद जब मीडियाकर्मी विद्यालय पहुंचे तो सूचना विल्कुल सही निकली।

स्कूल के एक कमरे में बड़ी मात्रा में आलू भरा हुआ था। बताया गया कि गांव का दबंग किस्म का युवक गयाप्रसाद का यह कारनामा हैं। गयाप्रसाद सरकारी स्कूल के कमरे को अपने बाप की जागीर समझ कर उसे आलू भंडार गृह के रूप में इस्तेमाल कर रहा हैं। ग्रामीणों की माने तो प्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार मना किया गया लेकिन आरोपी युवक अपनी दबंगई के चलते सरकारी स्कूल के कमरे को निजी तौर पर इस्तेमाल करने से बाज़ नहीं आ रहा। 
इस संबंध में प्रधानाध्यापक छेदा लाल ने बताया कि जिस कमरे में आलू रखे गए हैं यह कमरा स्कूल परिसर से बाहर बना हुआ हैं, यह आलू कब रखे गए उनकी जानकारी में नहीं हैं, प्रधानाध्यापक के मुताबिक इस तरह का मामला इससे पहले भी एक बार हो चुका हैं, मना करने के बाद भी स्थानीय लोग नहीं मानते। प्रधानाध्यापक छेदा लाल ने बताया कि वह आरोपी गयाप्रसाद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel